Advertisement

आतंक की फंडिंग! गाजियाबाद में बैंक खाता, बिहार के मोबाइल नंबर से लिंक, पाकिस्तानी हैंडलर ने भेजे 70 लाख रुपये

ये बैंक अकाउंट गाजियाबाद के रहने वाले रियाजुद्दीन के नाम खुला था. जबकि, बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इजहारुल हुसैन का मोबाइल नंबर इस बैंक अकाउंट में लिंक था. पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए रियाजुद्दीन और इजहारुल हुसैन बड़े हमले की प्लानिंग के लिए फंडिंग कर रहे थे. 

यूपी ATS की पूछताछ में खुलासा (फ़ाइल फोटो) यूपी ATS की पूछताछ में खुलासा (फ़ाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

यूपी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से फंडिंग हो रही है. यूपी एटीएस (UP ATS) को इसको लेकर पुख्ता सबूत मिले हैं. इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हाल ही में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ है. इसी इनपुट के आधार पर बीते दिनों यूपी ATS गाजियाबाद के फरीदनगर तक पहुंची, जहां कैनरा बैंक की एक ब्रांच में उसे संदिग्ध खाते (अकाउंट) का पता चला. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की फरीदनगर की केनरा बैंक ब्रांच में खोले गए संदिग्ध बैंक अकाउंट से एक महीने में 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग की गई थी. मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग के यूपी एटीएस को सबूत मिले हैं. 

बड़े हमले की प्लानिंग के लिए फंडिंग

केनरा बैंक का ये अकाउंट गाजियाबाद के रहने वाले रियाजुद्दीन के नाम खुला था. जबकि, बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इजहारुल हुसैन का मोबाइल नंबर इस बैंक अकाउंट में लिंक था. पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए रियाजुद्दीन और इजहारुल हुसैन बड़े हमले की प्लानिंग के लिए फंडिंग कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- AMU से बीटेक, केमिकल अटैक की प्लानिंग ... कौन हैं अलीगढ़ से गिरफ्तार ISIS के दो संदिग्ध आतंकी अर्सलान और तारिक

Advertisement

बिहार का रहने वाला इज़हारुल हुसैन कॉलिंग ऐप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट के सीधे संपर्क में था. सुरक्षा संस्थानों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों और भारतीय सेना की जासूसी के नेटवर्क में फंडिंग कर रहे थे. खाते में आई रकम को कई अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया. फिलहाल, यूपी एटीएस को दोनो नामजद आरोपियों की तलाश है. 

और पढ़ें- तीन राज्यों से लिंक... यूपी ATS के लिए पहेली बना AMU के पूर्व छात्रों का वॉट्सऐप ग्रुप
 
एटीएस ने खाता धारक रियाजुद्दीन, बिहार के इजहारुल हुसैन और अज्ञात पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की है. आने वाले दिनों में और भी छापेमारी हो सकती है. हाल ही में एटीएस ने आलमबाग भमौला में रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और मंजूरगढ़ी में रहने वाले माज बिन तारीक को पकड़ा है. दोनों का कनेक्शन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement