Advertisement

Agra: G-20 में आए विदेशी मेहमानों के जाते ही गमले चोरी करने वाला गिरफ्तार, छत से मिले 66 गमले

आगरा में G-20 समिट के लिए शहर में लगे गमले चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं उसके साथी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इनके घर से 66 गमले बरामद किए गए. विदेशी मेहमानों की विदाई 13 फरवरी को हुई. 14 और 15 फरवरी के बीच शिल्पग्राम रोड पर सड़कों के किनारे और पार्कों में लगे गमलों को चुरा लिया गया था.

गमले चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार गमले चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में G-20 समिट के गमले चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने चोर के घर की छत से 66 गमले बरामद किए. साथ ही आरोपी प्रीतम श्रीवास्तव की निशानदेही पर दूसरे चोर सोनू के घर से 14 चोरी के गमले बरामद किए.

आरोपी प्रीतम ने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर सजावट के लिए शिल्पग्राम रोड पर लगाए गए  66 गमले चुरा ले गया था. पुलिस ने प्रीतम को पकड़ लिया है, लेकिन सोनू फरार है उसकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शहर की सड़कों और पार्कों को सजाने के लिए जो गमले लगाए गए थे, वह गमले आगरा के दो चोर चुराकर अपने घरों को सजाने के लिए साथ ले गए थे. G-20 समिट के लिए करीब डेढ़ महीने से सड़कों और पार्कों को सजाने का काम चल रहा था. एनजीओ और प्रशासन समेत विकास से जुड़े करीब एक दर्जन सरकारी विभागों ने रात दिन मेहनत कर शहर की सड़कों को सजाया था. 

G20 में शामिल होने आए मेहमानों की विदाई 13 फरवरी को हुई. 14 और 15 फरवरी के बीच शिल्पग्राम रोड पर सड़कों के किनारे और पार्कों में लगे गमलों को चुरा लिया गया. पुलिस ने इस मामले की जांच की इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोर तक पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है. दूसरे को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement