Advertisement

यूपी: इन IPS अफसरों को मिलेगा Gallantry Award, जानिए प्रशांत कुमार और मंजिल सैनी के बारे में

यूपी के दो IPS अफसरों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) से अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनमें एक अफसर हैं डीजी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) और दूसरी हैं DIG मंजिल सैनी (Manzil Saini).

प्रशांत कुमार और मंजिल सैनी (फ़ाइल फोटो) प्रशांत कुमार और मंजिल सैनी (फ़ाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के दो IPS अफसरों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) से अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनमें एक अफसर हैं डीजी प्रशांत कुमार और दूसरी हैं DIG मंजिल सैनी. इन दोनों अफसरों को 26 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि बिहार में जन्मे प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके कार्यकाल में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का खात्मा हुआ है. उन्हें यूपी पुलिस में 'सिंघम' नाम से भी जाना जाता है. 

वहीं, NSG की DIG मंजिल सैनी वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है. मंजिल सैनी अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने में कामयाब रहीं. वह लखनऊ और रामपुर में बतौर एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा काम किया. लखनऊ के एसएसपी का पद संभालने वाली वो पहली महिला अफसर रही हैं. 

जब डॉक्टर को किडनैप कर मांगे गए थे 5 करोड़ 

दरअसल, ये घटना है कि जुलाई 2017 की जब प्रशांत कुमार एडीजी जोन मेरठ और मंजिल सैनी SSP मेरठ थीं. इसी दौरान दिल्ली स्थित प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ को किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. 

Advertisement

दिनदहाड़े हुई इस किडनैपिंग की जानकारी दिल्ली पुलिस के द्वारा तत्कालीन ADG मेरठ प्रशांत कुमार और SSP मेरठ मंजिल सैनी को दी गई.  दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की गई. उस वक्त मेरठ में कांवड़ मेला शिखर पर था. उस दौरान एक साहासिक मुठभेड़ के बाद डॉक्टर श्रीकांत को सकुशल बरामद किया गया था. 

चार अपहरणकर्ताओं को जिनके द्वारा फिरौती की मांग की गई थी, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके पास से पिस्टल, राइफल, कारतूस आदि बरामद हुए थे.  

इस मुठभेड़ के लिए श्री प्रशांत कुमार और मंजिल सैनी को राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. प्रशांत कुमार का यह चौथा पदक है. उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पांच लाख के इनामी कुख्यात अपराधी उदयभान यादव को मुठभेड में मार गिराने पर 3 लाख का नकद इनाम मिल चुका है. उस दौरान एक पिस्टल के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. प्रशांत कुमार को इसके अलावा 3 नगद पुरस्कार के साथ-साथ अब तक कुल 109 कमंडेशन /प्रशस्ति पत्र उच्च स्तर से प्रदान किए गए हैं. 

मालूम हो कि गैलेंट्री अवॉर्ड शौर्य और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. जिनका ऐलान साल में दो बार किया जाता है. पहला 26 जनवरी और दूसरा 15 अगस्त के अवसर पर. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement