Advertisement

Banda: सवारी बनकर बैठते, फिर रास्ते मे ई-रिक्शा लूटकर हो जाते फरार, 5 बदमाश गिरफ्तार

Banda News: पकड़े गए लुटेरे रात में ई-रिक्शा चालकों को बुकिंग कर ग्रामीण क्षेत्रो में ले जाते थे. जहां रास्ते में ई-रिक्शा सहित चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें कुल 5 सदस्य हैं. 

बांदा: पुलिस की गिरफ्त में लूट करने वाला गैंग बांदा: पुलिस की गिरफ्त में लूट करने वाला गैंग
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

यूपी के बांदा में ई-रिक्शा लूटने का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पकड़े गए लुटेरे रात में ई-रिक्शा चालकों को बुकिंग कर ग्रामीण क्षेत्रो में ले जाते थे. जहां रास्ते में ई-रिक्शा सहित चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें कुल 5 सदस्य हैं. 

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 ई-रिक्शा, 2 बैटरियों सहित अन्य लूटा गया सामान बरामद हुआ है. मामले में DSP सिटी का कहना है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, इन दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों के साथ लूट की काफी घटनाएं सामने आ रही थीं. आरोपियों ने 11 फरवरी की रात बड़ोखर बाईपास के पास मारपीट कर ई-रिक्शा लूट की घटना को अंजाम दिया था.  जिसमें एसपी अंकुर अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे के आदेश दिए थे. 

उसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस के जरिये आरोपियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से 3 ई-रिक्शा और दो बैटरियां बरामद हुई हैं. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रात में ई-रिक्शा बुक करके ग्रामीण क्षेत्रो में ले जाते थे, जहां लूट की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी बांदा के ही रहने वाले हैं. 

पुलिस ने क्या बताया? 

DSP सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में इन दिनों ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. पकड़े गए ये आरोपी सवारी बनकर रास्ते मे ई-रिक्शे लूट लेते थे. इनको पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. जहां जंगलों से इनके कब्जे से 3 रिक्शा व 2 बैटरी बरामद की गई.

Advertisement

सभी बांदा के रहने वाले हैं. इन्होंने लूट की घटनाएं स्वीकार की है. पकड़े गए बदमाशों द्वारा लूट की कई घटनाएं अंजाम दी गई हैं. इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement