
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का किडनैप कर और उसके साथ दो महीने तक गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
पीड़िता की चाची द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 14 वर्षीय लड़की 2 जनवरी को बाजार में कपड़े सिलवाने गई थी इसी दौरान चार युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. जब उसे होश आया, तो वह एक बंद कमरे में थी और उसके कपड़े उतरे हुए थे. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप
परिवार ने 3 जनवरी को लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन दो महीने तक कोई सुराग नहीं मिला. 2 मार्च को पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और आपबीती सुनाई. उसने बताया कि आरोपियों ने लगातार दो महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा और शारीरिक शोषण किया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जबरन उसे ऐसा भोजन खिलाया, जिसे वह नहीं खाना चाहती थी. इसके अलावा, उन्होंने उसके हाथ पर बने धार्मिक चिह्न को तेजाब डालकर मिटाने की कोशिश की और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसकी चाची को भी उठा लेंगे.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
भगतपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.