Advertisement

UP: गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या की कोशिश, बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंची पुलिस

प्रतापगढ़ में एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. प्रशासन की एक टीम आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

गैगरेप आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस गैगरेप आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस
सुनील कुमार यादव
  • प्रतापगढ़ ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश की गई. पीड़िता किसी तरह से आरोपियों के चुंगल से छूटी और पुलिस के पास पहुंचकर आप बीती बताई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी वसीम को कहीं से उसका मोबाइल नंबर मिला और उसने मिलने के लिए बुलाया. फिर वो गांव के बाहर ले गया जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रातभर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप का मामला सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया और आरोपियों की तलाश शुरू की. 

Advertisement

जनपद के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के मुताबिक गैंगरेप के बाद आरोपी उसे जान से मारने की योजना बना रहे थे. लेकिन परिचित युवक के कहने पर सभी आरोपी चले गए. वो रातभर अपने परिचित के साथ उसकी छत पर रही और सुबह ई-रिक्शे से अपने गांव चली गई. घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. 

17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप 

इस मामले पर अपर पुलिस अक्षीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. किसी युवक से उसका दोस्ताना संबंध थे. पहले दोस्त ने नाबालिग के साथ रेप किया फिर उसके तीन साथी वहां आ गए और उन्होंने भी उसके साथ गलत काम किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. पर अबतक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 

Advertisement

पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी

बताया जा रहा है कि प्रशासन की एक टीम आरोपियों के घर पुलिस बुल्डोजर लेकर पहुंची है. घर व जमीन पर नापजोख शुरू होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गैंगरेप की वारदात के बाद से सभी आरोपी  फरार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement