Advertisement

यूपी पुलिस को 'सु्प्रीम डांट' सुनवाने वाला गैंगस्टर अनुराग दुबे फेसबुक लाइव कर थाने पहुंचा, ड्रोन से हुई निगरानी

थाने में कार से एंट्री और बाहर आने के दौरान अनुराग दुबे के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था, जो उसका मोबाइल पकड़ सोशल मीडिया पर सबकुछ लाइव दिखा रहा था. दरअसल, इससे पहले अनुराग ने आशंका जताई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. इसीलिए पुलिस के सामने जाने से पहले उसने लाइव किया. 

फेसबुक लाइव कर थाने पहुंचा अनुराग दुबे फेसबुक लाइव कर थाने पहुंचा अनुराग दुबे
aajtak.in
  • फर्रूखाबाद ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते दिनों जिस गैंगस्टर अनुराग दुबे (Anurag Dubey) उर्फ डब्बन के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) को तगड़ी फटकार लगाई थी, वही अनुराग दुबे अपना बयान दर्ज करवाने थाने पहुंचा. लेकिन फर्रूखाबाद के मऊदरवाजा थाने में एंट्री से पहले उसने फेसबुक लाइव किया. लाइव के माध्यम से उसने सभी परिचितों को बताया कि वो पुलिस थाने में पहुंच चुका है और अपना बयान दर्ज कराने जा रहा है.

Advertisement

मऊदरवाजा थाने में कार से एंट्री और बाहर आने के दौरान अनुराग दुबे के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था, जो उसका मोबाइल पकड़ सोशल मीडिया पर सबकुछ लाइव दिखा रहा था. दरअसल, इससे पहले अनुराग ने आशंका जताई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. इसीलिए पुलिस के सामने जाने से पहले उसने लाइव किया. 

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ का साम्राज्य, दर्जनों मुकदमे, इलाके में खौफ...कौन है अनुराग दुबे जिसके केस में यूपी पुलिस को मिली 'सुप्रीम' फटकार?

बता दें कि अनुराग दुबे को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी. कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ही वह 1 दिसंबर को मऊदरवाजा थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचा था, जहां घंटे भर पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. इस दौरान थाना परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी यूपी पुलिस को फटकार

गौरतलब हो कि अनुराग दुबे की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. कोर्ट ने यूपी पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा- आप पॉवर को एंजॉय कर रहे हैं, आपको संवेदनशील होने की जरूरत है, आप (वकील) अपने डीजीपी को बता देना कि अगर याचिकाकर्ता (अनुराग दुबे) को छुआ गया तो हम ऐसा कठोर आदेश पारित करेंगे जो पूरी जिंदगी याद रहेगा.

मामले की सुनवाई कर रहे जज सूर्यकांत ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं. और वो इसलिए जांच के लिए पुलिस के सामने पेश होने से बच रहा है, क्योंकि उसे डर है कि पुलिस उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर देगी. 

करीब दो दर्जन मुकदमे हैं दर्ज 

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जालसाजी के करीब 25   मामले दर्ज हैं. उस पर NSA और गुंडा एक्ट के तहत भी केस दर्ज है. अनुराग दुबे बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे का भाई है. अनुपम पुलिस इंस्पेक्टर हत्याकांड में मथुरा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. 

Advertisement

और पढ़ें- जिस अनुराग दुबे के केस में SC ने यूपी पुलिस को फटकारा, जानिए उसके गैंगस्टर भाई की क्राइम कुंडली

अनुराग दुबे ने मीडिया से कही ये बात 

थाने से निकलने के बाद अनुराग कहा कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने के बाद ही वह सबके सामने है.  सुप्रीम कोर्ट को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. कोर्ट पर 200 प्रतिशत भरोसा है.  पुलिस जांच में पूरा सहयोग करूंगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement