Advertisement

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर UP पुलिस का शिकंजा, अब इस शूटर की पत्नी पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

यूपी सरकार माफियाओं पर लगातार अपना शिकंजा कस रही है. मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर 1 लाख रुपये के इनामी अनुज कनौजिया उसकी पत्नी रीना राय और उसके जीजा के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. अनुज कनौजिया काफी समय से फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा
aajtak.in
  • मऊ,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है. मऊ पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर और 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश अनुज कनौजिया की पत्नी रीना राय और उसके जीजा के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

अनुज कनौजिया काफी समय से फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. अनुज पर गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ जनपद में लगभग दो दर्जन मुकदमे चल रहे हैं. अनुज कनौजिया चिरैयाकोट के बहलोलपुर का रहने वाला है. वह मुख्तार अंसारी का शूटर रहा है.  

Advertisement

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा शिकंजा

बताया जा रहा है कि शूटर अनुज की पत्नी भी उसका आपराधिक साम्राज्य को बढ़ाने में उसकी मदद कर रही थी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब अनुज ने दो महीने पहले मऊ के एक स्कूल प्रबंधक से फोन पर  रंगदारी मांगी थी. स्कूल प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना राय और जीजा शिवरतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. 

अनुज कनौजिया पिछले काफी समय से फरार है

पुलिस को सूचना मिली थी कि अनुज की पत्नी रीना राय और जीजा शिवरतन  झारखंड में हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था और इस समय यह दोनों मऊ जेल में बंद है. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 

Advertisement


(रिपोर्ट- दुर्गा किंकर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement