Advertisement

एक थप्पड़ ने विनोद उपाध्याय को बना दिया था पूर्वांचल का बड़ा गैंगस्टर, STF ने किया 35 अपराधों का हिसाब

Vinod Upadhyay Encounter: पूर्वांचल के माफिया और गैंगस्टर विनोद उपाध्याय ने 2005 में पहली हत्या के बाद महज दो सालों में ही राजनीतिक रसूख भी बना लिया था. उसने बीएसपी से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2007 में बसपा ने विनोद उपाध्याय को गोरखपुर का प्रभारी बना दिया गया और उसे टिकट भी मिला. हालांकि चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

विनोद उपाध्याय ने साल 2007 में लड़ा था चुनाव विनोद उपाध्याय ने साल 2007 में लड़ा था चुनाव
aajtak.in
  • गोरखपुर,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

Vinod Upadhyay Encounter: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स यानी की एसटीएफ ने शुक्रवार को गोरखपुर और पूर्वांचल के चर्चित गैंगस्टर विनोद उपाध्याय को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. करीब 7 महीने से विनोद उपाध्याय को ढूंढ रही यूपी एसटीएफ की टीम जब सुल्तानपुर में उसके ठिकाने पर पहुंची तो उसने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद यूपीएसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया. विनोद उपाध्याय ना सिर्फ माफिया और शार्प शूटर था बल्कि वो चुनाव तक लड़ चुका था.

Advertisement

2007 में बीएसपी की टिकट पर लड़ा था चुनाव

2005 में पहली हत्या के बाद महज दो सालों में ही विनोद उपाध्याय ने अपना राजनीतिक रसूख भी बना लिया था और बीएसपी से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2007 में बसपा ने विनोद उपाध्याय को गोरखपुर का प्रभारी बना दिया. इसके बाद उसी साल हुए विधानसभा चुनाव में गोरखपुर की ही सहजनवा सीट से बीएसपी ने विनोद उपाध्याय को उम्मीदवार भी बनाया लेकिन वो चुनाव हार गया.

35 से ज्यादा केस थे दर्ज

विनोद उपाध्याय के खिलाफ यूपी में 35 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज थे और बीते सात महीने से गोरखपुर क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ढूंढ रही थी. उपाध्याय के जुर्म की दुनिया में एंट्री साल 2004 में एक हत्या से हुई थी. महज एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने पहली बार हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया था. वो अयोध्या का रहने वाला था.

Advertisement

2005 में की थी पहली हत्या

दरअसल  साल 2004 में गोरखपुर जेल में बंद अपराधी जीतनारायण मिश्र ने किसी बात पर विवाद होने के बाद उसे थप्पड़ जड़ दिया था. जब अगले साल जीतनारायण मिश्र जेल से बाहर आया तो मौका देखकर विनोद उपाध्याय ने साल 2005 में संतकबीर नगर बखीरा के पास उसकी हत्या कर दी जिससे वो सुर्खियों में आ गया.  इसके बाद उसने एक के बाद एक कई हत्याओं और दूसरी वारदातों को अंजाम दिया.
 
शार्प शूटर और माफिया  विनोद कुमार उपाध्याय अपना एक संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका था. उपाध्याय का एनकाउंटर एसटीएफ मुख्यालय के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने किया है. उपाध्याय यूपी पुलिस की टॉप 10 लिस्ट में शामिल था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement