Advertisement

UP Police का बड़ा एक्शन, इस गैंगस्टर की 18 करोड़ की संपत्ति कुर्क, दर्ज थे 21 मामले

अनीस अंसारी पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्द थे. कोर्ट के आदेश के बाद उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसा एक्शन आगे भी जारी रहेगा. अनीस अपने गैंग के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी किया करता था.

गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क. गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने नारकोटिक्स पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंगलीडर की अवैध अर्जित की गई साढ़े 18 करोड़ रुपए की बरेली में मौजूद चल-अचल संपत्ति कुर्क की है. आरोपी पर 20 से अधिक आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं, जिनमे से 15 मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं.

गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मुनादी कराकर संपत्तियों को कुर्क किया है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मुनादी कराकर संपत्तियों को जब्त कर नोटिस बोर्ड लगा दिया. शातिर बदमाश को पिछले साल हरदोई की बिलग्राम पुलिस ने अफीम के डोडा संग गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस ने इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.  

Advertisement

दरअसल, हरदोई जिले के सांडी और बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने बरेली के आंवला तहसील के भमोरा थाने इलाके के क्योंना गौटिया शादीपुर गांव में शातिर नारकोटिक्स तस्कर अनीस अंसारी की गांव में मौजूद करोडों रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.

पांच मकान से लेकर कार तक जब्त

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पूरे गांव में मुनादी कराई और गैंगस्टर के नाम पांच मकान, प्लॉट, कृषि भूमि, बाग और एक एसयूबी वाहन को कुर्क किया गया. कुर्क की गई संपत्ति की बाजार कीमत साढ़े अठारह करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत भेजा गया था जेल

पुलिस के मुताबिक अनीस अंसारी संगठित होकर नारकोटिक्स पदार्थ की तस्करी के अपराध करता था. इसके खिलाफ बरेली जिले भमौर थाने और फतेहगंज के अलावा हरदोई जिले में एनडीपीएस एक्ट के अलावा सहित 21 मुकदमे दर्ज थे. बिलग्राम पुलिस ने इसे पिछले साल अफीम के डोडा संग गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इसके अपराधों की लिस्ट देखते हुए पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Advertisement

आगे भी जारी रहेगा एक्शन

गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई 14 (1) के तहत अवैध कार्यों से अर्जित की गई संपत्तियों को चिन्हित कर जिलाधिकारी न्यायालय में भेजा गया थ. जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर की करीब साढ़े अठारह करोड़ रुपए की संपत्तियों को मुनादी कराकर पुलिस ने जब्त किया गया. पुलिस का दावा है कि आगे भी गैंगस्टर और दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

एसपी ने कही यह बात

हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक एक गैंग के खिलाफ एनडीपीएस का कारोबार करने का मामला दर्ज हुआ था. एक आरोपी जो कि बरेली में रहता है उसकी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश मिला था. जिसके तहत कार्रवाई की गई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement