
नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें ऑफ ड्रिंक बार में शराब पार्टी चल रही है, लोग पार्टी का मजा लूट रहे हैं. इसी दौरान अनाचक रामानंद सागर की बनाई रामायण के कुछ दृश्य चलने लगे और बार में मौजूद लोग शराब के साथ थिरकने लगते हैं.
इस वीडियो क्लिप में राम और रावण के बीच युद्धभूमि में संवाद हो रहा है. बार में मौजूद लोग शराब का गिलास लेकर शोर मचा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद इसका संज्ञान नोएडा पुलिस ने भी लिया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर से दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-39 थाना में केस दर्ज किया गया है.
शराब पार्टी के दौरान चली रामायण की क्लिप
इस मामले में कई हिंदू संगठनों ने पुलिस से शिकायत की है और डीजे चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में बार में काम करने वाले लोगों का कहना है कि पार्टी के दौरान गलती से रामायण का क्लिप चल गई थी. तभी किसी ने 13 सेकंड का एक वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह गार्डन गैलरिया मॉल के लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक्स बार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में प्रसिद्ध सीरियल रामायण धारावाहिक के कुछ पात्रों को दर्शाया गया है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. इसका संज्ञान लेते ही सेक्टर 39 की पुलिस द्वारा तुरंत ही एफआईआर दर्ज की गई. धारा 153A और 295A में तीन अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
विवादों में रहा है गार्डन गैलेरिया मॉल
नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल का विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 2022 अप्रैल में एक कंपनी के 7 कर्मचारियों का 7400 रुपये के बिल को लेकर झगड़ा हुआ था. इसमें बार के स्टाफ और बाउंसरों ने एक युवक को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी. मृतक बैट्री बनाने वाली एक कंपनी का मैनेजर था. इसके अलावा इसी मॉल के सूत्रा पब में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.