Advertisement

VIDEO: राम मंदिर के अंदर मूर्ति की 'गरुड़ देव' ने लगाई परिक्रमा, देखकर श्रद्धालु जोड़ने लगे हाथ

अयोध्या में बने राम मंदिर में गरुक्ष पक्षी को मंदिर के आसपास और गर्भगृह में उड़ते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में यह पक्षी राम दरबार में परिक्रमा कर रहा है जिसे लोग अब रामायण के गरुड़ देव बता रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गरुड़ पक्षी का वीडियो सामने आने के बाद राम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह बाज पक्षी था जो गरुड़ देव की प्रजाति का था.

गरुड़ देव' ने की रामलला की परिक्रमा गरुड़ देव' ने की रामलला की परिक्रमा
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद उनके दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इंसानों के साथ ही एक पक्षी भी भगवान राम के मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंच गया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गरुड़ पक्षी मंदिर के अंदर परिक्रमा कर रहा है. लोग अब इसे रामायण के गरुड़ देव से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement

गरुड़ पक्षी को मंदिर के आसपास और अंदर गर्भगृह में उड़ते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में यह पक्षी राम दरबार में परिक्रमा कर रहा है जिसे लोग अब रामायण के गरुड़ देव बता रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गरुड़ पक्षी का वीडियो सामने आने के बाद राम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह बाज पक्षी था जो गरुड़ देव की प्रजाति का था.

 

उन्होंने कहा कि इस पक्षी ने पहले गूढ़ी मंडप में चक्कर लगाया और फिर रामलला के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया. हालांकि कुछ ही समय बाद वो वहां से निकल गया. उसे बाहर निकालने के लिए सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मंदिर में एक बंदर को भी घूमते देखा गया था. लोग इसे प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान से जोड़ रहे थे.

Advertisement

 

मंदिर में रामलला की आरती से पहले यह बंदर प्रतिमा के निकट पहुंच गया था और उसे एकटक निहारने के बाद चुपचाप वहां से लौट गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को लग रहा था कि कहीं बंदर मूर्ति को नुकसान न पहुंचा दे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बता दें कि गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन भी माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement