Advertisement

VIDEO: नोएडा की सोसायटी में बच्चे ने Puppy को बेसमेंट में फेंका, बेजुबान की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक सोसायटी में बच्चे ने पपी को गोद में उठाकर पार्किंग की बेसमेंट में फेंक दिया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जिसने भी इस घटना का वीडियो देखा, उसकी रूह कांप गई.

बच्चे ने पपी को उठाकर बेसमेंट में फेंका. बच्चे ने पपी को उठाकर बेसमेंट में फेंका.
अरुण त्यागी
  • नोएडा ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक सोसायटी में बच्चे ने पपी (Puppy) को गोद में उठाकर पार्किंग की बेसमेंट में फेंक दिया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. थाना बिसरख क्षेत्र में गौर सिटी 14th एवेन्यू (Gaur City 14th Avenue) में हुई इस घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया.

Advertisement

बता दें कि मामला नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी के 14th एवेन्यू का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 10 साल का लड़का गार्डन एरिया से एक पपी को गोद में उठता है. इसके बाद बेसमेंट की पार्किंग की तरफ ले जाता है. पपी काफी चिल्लाता है और पास खड़े एक अधेड़ आदमी की ओर देखता है.

देखिए वीडियो...

घटना से सोसायटी में रहने वाले डॉग लवर नाराज

इसी बीच बच्चा पपी को बेसमेंट में फेंक देता है. इस दौरान एक युवक और एक महिला भी देख रही थी. किसी ने बेजुबान को बचाने की जहमत नहीं उठाई. सोसायटी के रहने वाले संदीप तिवारी ने फोन पर बताया कि जिस बच्चे ने पिल्ले को नीचे बेसमेंट में फेंका, मानसिक बीमार है.

हालांकि, अभी तक बच्चे के परिवार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उधर, इस घटना से सोसायटी में रहने वाले डॉग लवर (Dog Lover) बेहद नाराज हैं. 

Advertisement

बीते साल फरवरी महीने में राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया था. जहां एक कुत्ते की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. युवकों ने कुत्ते के सिर पर तब तक ताबड़तोड़ डंडे बरसाए थे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई थी. इस दौरान एक युवती ने उसको बचाने की कोशिश की थी. मगर, उसके साथ भी बदसलूकी की गई. युवती ने इस मामले की शिकायत थाने में की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement