Advertisement

गणतंत्र दिवस के लिए Noida ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने मालवाहक वाहनों (भारी, मध्यम और हल्के वाहनों) की दिल्ली में आवाजाही पर रोक लगाने की एडवाइजरी जारी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने मालवाहक वाहनों (भारी, मध्यम और हल्के वाहनों) की दिल्ली में आवाजाही पर रोक लगाने की एडवाइजरी जारी की है. यह आदेश 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को समारोह समाप्त होने तक लागू रहेगा.

क्या हैं मुख्य निर्देश और वैकल्पिक मार्ग
चिल्ला बॉर्डर
चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन वहीं से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचेंगे.

Advertisement

डीएनडी बॉर्डर
डीएनडी टोल प्लाजा से वाहन यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते जाएंगे.

कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर
कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से आने वाले वाहनों को अंडरपास इंटरसेक्शन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जाएगा.

यमुना एक्सप्रेसवे
यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से परी चौक के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

डीसीपी ट्रैफिक, लखन सिंह यादव ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए बताए गए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि स्थिति के अनुसार रूट प्लान में बदलाव किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा और सुविधा बनी रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement