Advertisement

गे-डेटिंग ऐप, समलैंगिकों से फ्लर्ट और रूम में गंदा खेल... चुपके से वीडियो बनाकर ऐसे होती थी ब्लैकमेलिंग

यूपी के कानपुर में कुछ स्टूडेंट्स ने ऐसा गैंग बना रखा था, जो गे-डेटिंग ऐप पर समलैंगिकों से ठगी और ब्लैकमेलिंग करते थे. ये आरोपी डेटिंग ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाते थे. इसके बाद समलैंगिकों से फ्लर्ट कर उन्हें रूम में बुलाते थे, फिर चुपके से वीडियो बनाकर 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार बनाते थे. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 को पकड़ा है.

गे-डेटिंग ऐप से हो रहा था सेक्सटॉर्शन. (Representational image) गे-डेटिंग ऐप से हो रहा था सेक्सटॉर्शन. (Representational image)
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने मंगलवार को एक गे-डेटिंग ऐप से चलाए जा रहे 'सेक्सटॉर्शन' रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया. ये पूरा खेल कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर शुरू किया था. ये स्टूडेंट्स मोबाइल ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे, जिससे समलैंगिक से फ्लर्ट करके उन्हें फंसा लेते थे. इसके बाद रूम में बुलाकर समलैंगिकों का वीडियो बना लेते थे. वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का खेल चलता था.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लाखन सिंह यादव ने बताया कि आरोपी स्टूडेंट्स ने समलैंगिक डेटिंग ऐप 'ब्लूड' पर कई फर्जी प्रोफाइल बना रखी थीं. ये लोग समलैंगिकों के साथ दोस्ती करने को लेकर पहले बातचीत करते थे. इसके बाद उन्हें डेट पर ले जाते थे. आरोपी समलैंगिकों को रूम में लेकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे. वीडियो शूट करने के बाद धमकी देना शुरू कर देते थे.

पुलिस के अनुसार, आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर समलैंगिकों के पास से कीमती सामान लूट लेते थे और उनके फोन से यूपीआई के जरिए अपने बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पीड़ितों में से एक ने परेशान होकर पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कुछ लोगों ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस ने इस आरोपियों को किया अरेस्ट, मौके से मिलीं ये चीजें

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कल्यानपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पड़ताल में पूरे 'सेक्सटॉर्शन' गैंग का भंडाफोड़ हो गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड और एक पुलिस वर्दी भी जब्त की है.

कई समलैंगिकों को बनाया निशाना, लेकिन शिकायत नहीं की

शातिर छात्रों ने ठगी और ब्लैकमेलिंग के लिए गेप ऐप को जरिया बनाया. इस ऐप पर आरोपी समलैंगिक युवाओं को फ्लर्ट कर फंसाते थे. आरोपियों ने एक के बाद एक सैकड़ों समलैंगिकों को निशाना बनाया, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की. काफी समय से ये पूरा खेल चल रहा था. जब इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की. इसके बाद इस पूरे गैंग का पर्दाफाश हो गया.

क्या है वो ऐप, जिसके माध्यम से चल रहा था पूरा खेल

BLUED गे ऐप समलैंगिकों का एक प्लेटफॉर्म है. यहां दुनियाभर के 58 मिलियन से ज्यादा समलैंगिक कनेक्ट हैं. इस ऐप पर समलैंगिक अपनी तरह के लोगों की तलाश करते हैं. मोबाइल ऐप के माध्यम से दोस्ती करने के साथ ही वीडियो और ऑडियो चैट की जाती है.

Advertisement

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement