Advertisement

Video: गाजियाबाद की गौड़ सोसायटी में अटकी लिफ्ट, 15 मिनट तक चीखते-चिल्लाते रहे 12 लोग

गाजियाबाद की गौड़ होम्स सोसायटी में रविवार को अचानक से एक बिल्डिंग की लिफ्ट अटक गई. उसके अंदर करीब 12 लोग थे. लिफ्ट बंद हुई तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी. चीख-पुकार मची तो 15 मिनट बाद सोसायटी के अन्य लोगों ने उनकी मदद की. लिफ्ट का दरवाजा किसी तरह खोला और सभी को बाहर निकाला. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

गाजियाबाद की गौड़ सोसायटी का मामला. गाजियाबाद की गौड़ सोसायटी का मामला.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की एक सोसायटी में एक बार फिर लिफ्ट के बीच में लोगों के फंस जाने का मामला सामने आया है. जब लिफ्ट अचानक से बंद हुई तो उसके अंदर कई महिला, पुरुष और दो छोटे बच्चे मौजूद थे. सभी को किसी तरह लिफ्ट खोल कर सोसायटी के लोगों द्वारा बाहर निकाला गया. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर पर वायरल हुआ है.

Advertisement

लिफ्ट के यूं बीच फ्लोर पर अटक कर खराब हो जाने के वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तो वहीं इस घटना के बाद से सोसायटी के मेनेटेंस स्टाफ पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके की गौड़ होम्स सोसायटी के डी ब्लॉक में लगी लिफ्ट अचानक खराब हो गई. घटना के समय लिफ्ट में करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे, जो लिफ्ट में करीब 15 मिनट तक फंसे रह गए. इस दौरान वे लोग काफी परेशान हो गए. लिफ्ट के अंदर सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी. ऐसे में वे चीखने-चिल्लाने लगे.

मेंटेनेंस स्टाफ के प्रति नाराजगी
सोसायटी के कुछ लोगों ने उनकी आवाज सुनी तो वे मदद के लिए वहां आ पहुंचे. किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोला, जिसके बाद उसने अंदर फंसे लोग बाहर आ पाए. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें लिफ्ट सवार लोगों को सोसायटी के लोगों द्वारा बाहर निकाला जा रहा है. कई महिलाओं के साथ ही दो बच्चे भी घटना के समय लिफ्ट में मौजूद नजर आए. लिफ्ट खराब होने से सोसायटी के लोगों में मेंटेनेंस स्टाफ के प्रति काफी नाराजगी है.

Advertisement

इससे पहले भी लिफ्ट में फंसे थे दो भाई
लेकिन सोसायटी के लोगों ने इस घटना की शिकायत पुलिस और प्रशासन से नहीं की. बता दें, लिफ्ट खराब होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बता दें कि अभी करीब एक महीने पहले राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट सोसायटी की लिफ्ट में दो भाई फंस गए थे जिसको लेकर सोसायटी में काफी हंगामा हुआ था.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद समेत राज्य के तमाम जिलों में बहुमंजिला हाउसिंग सोसायटी हैं. इन इमारतों में आने-जाने के लिए लिफ्ट और एलिवेटर पर निर्भर रहना पड़ता है. उत्तर प्रदेश में अभी तक लिफ्ट और एलिवेटर से जुड़ी व्यवस्था व संचालन को नियमित करने के लिए कानून नहीं है. यहां लिफ्ट एक्ट पिछले कई सालों से लंबित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement