Advertisement

गाजियाबाद में बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, Video

यूपी के गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग्स के झुंड ने एक बच्ची को घेरकर उस पर हमला कर दिया. सोसायटी कैंपस की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जब बच्ची को एक डिलीवरी बॉय ने देखा तो तुरंत बाइक रोककर उसे कुत्तों से बचाया.

कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला. (Video Grab) कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला. (Video Grab)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स का आतंक देखने को मिला है. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. सोसायटी कैंपस में मौजूद कई स्ट्रीट डॉग्स ने 12 साल की बच्ची को घेर लिया था. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय ने बच्ची को बचाया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कुत्तों से घिरी बच्ची कुत्तों को भगाने और खुद को बचाने का प्रयास करती है, लेकिन कुत्ते बच्ची को घेरकर काटने लगते हैं. बच्ची रोते हुए मदद के लिए चीखती चिल्लाती है. इसी दौरान वहां से गुजर रहे डिलीवरी बॉय ने बाइक रोकी और बच्ची को स्ट्रीट डॉग से बचाया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

यहां देखें वीडियो

49 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों का आतंक नजर आ रहा है. यह घटना राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी 1 सोसायटी में शुक्रवार को हुई. पॉश इलाकों की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. कुत्तों के काटे जाने की कई घटनाएं गाजियाबाद में सामने आ चुकी हैं.

पहले भी एक बच्ची पर डॉग्स ने कर दिया था हमला

इससे पहले गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने इंदिरापुरम इलाके की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी के गेट पर 11 साल की बच्ची को काट लिया था. इंदिरापुरम थाना इलाके में वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ सोसाइटी के मेन गेट से दूसरे गेट की तरफ निकलते हुए बच्ची पर 3 स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया था. गेट के बाहर मौजूद कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े थे. किसी तरह कुत्तों से बचते हुए बच्ची सोसाइटी के गेट की तरफ लौटी और अंदर घुस गई थी, जहां गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया था. हालांकि, तब तक एक कुत्ते ने बच्ची के पैर पर दांत गड़ा दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement