Advertisement

गाजियाबाद: घने कोहरे के कारण दर्जनभर वाहन आपस में टकराए, छह से ज्यादा लोग घायल

गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां घन कोहरे की वजह से करीब दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे जाम पर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना के बाद जाम में फंसे वाहन. (Screengrab) घटना के बाद जाम में फंसे वाहन. (Screengrab)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

गाजियाबाद में आज बुधवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से करीब दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद लंबा जाम लग गया, जिसमें काफी देर तक लोग फंसे रहे.

जानकारी के अनुसार, यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बहुत कम हो गई थी. कोहरे के कारण वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए. एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से चल रहे करीब दर्जनभर वाहनों में टक्कर हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुणे में भीषण हादसा... बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों की कार खड़ी बस से टकराई, दो की मौके पर मौत

इस दौरान कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. इसमें तमाम लोग काफी देर तक फंसे रहे. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने एक्सप्रेस-वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया और यातायात बहाल कराया. 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सर्दी के मौसम में सतर्क रहें, खासकर जब घना कोहरा हो. वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement