Advertisement

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीन दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3.15 बजे एक भयंकर हादसा हो गया. दिल्ली से मेरठ जाते समय स्कूटी को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई.  मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ था.

Advertisement

सूचना के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इससे तीन दोस्तों की मौत हो गई. युवकों की पहचान दिल्ली निवासी अंशु, बिट्टू और विपिन भट्ट के रूप में की गई है. तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे और हवा हवाई रेस्टोरेंट घूमने आए थे. परिजनों ने बताया कि अंशु, बिट्टू और विपिन एक ही स्कूटी पर घूमने निकले थे. पुलिस ने फोन कर हादसे की जानकारी दी.

वहीं पुलिस का कहना है करीब 3 बजे डायल 112 के मध्यम से हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद इनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात वाहन के बारे में पता किया जा रहा है.

Advertisement

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की गई है. तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा कराया जा रहा है और घटना की जांच पुलिस ने शुरू दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement