Advertisement

गाजियाबाद की पॉश सोसायटी में फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में फ्लैट में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. राहत की बात है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 इंदिरापुरम में फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान इंदिरापुरम में फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभयखंड इलाके में शुक्रवार सुबह 4 बजे एक बड़ा हादसा हुआ. आदित्य मेगा सिटी सोसायटी के फ्लैट नंबर सीसी-605 में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे फ्लैट में फैल गई. राहत की बात यह रही कि फ्लैट में मौजूद सभी 6 लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए. इस घटना के बाद पूरी सोसायटी में हफरा-तफरी मच गई. 

Advertisement

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. आग लगने की सूचना महिला अनुष्ठा ने फायर स्टेशन वैशाली को दी. सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. साहिबाबाद से भी एक फायर टैंकर मंगाया गया. दमकल कर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग

फ्लैट में रहने वाले अनुभव स्वरूप और उनके परिवार ने बताया कि आग के समय सोसायटी का फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया. मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम ली जाती है, लेकिन सुरक्षा इंतजामों में भारी लापरवाही देखने को मिली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. 

फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक

इस घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दमकल की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आसपास के फ्लैट्स को बचा लिया. आग के कारण फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. इस
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement