Advertisement

Ghaziabad: मॉल की पार्किंग में युवक ने मासूम पर चढ़ा दी कार, हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद में नॉर्थ इंडिया मॉल की पार्किंग में कार पार्क करने वाले युवक की लापरवाही से मासूम बच्ची की जान चली गई. परिवार का कहना है कि आरोपी कार चालक तेज रफ्तार से कार चला था. बच्ची पर कार चढ़ने के बाद उसने मासूम को अस्पताल तक ले जाने की जहमत नहीं उठाई. उसका नाम विनीत शेट्टी उम्र 35 साल है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नॉर्थ इंडिया मॉल की पार्किंग में कार पार्क करने वाले युवक की लापरवाही से मासूम बच्ची की जान चली गई. बच्ची के परिवार का कहना है कि आरोपी कार चालक तेज रफ्तार से कार चला था. बच्ची पर कार चढ़ने के बाद उसने मासूम को अस्पताल तक ले जाने की जहमत नहीं उठाई. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाले विवेक पांडेय शनिवार शाम पत्नी गरिमा और तीन साल की बच्ची रिद्धि पांडे के साथ नार्थ इंडिया मॉल (पूर्व में शिप्रा मॉल)घूमने गए थे. शाम करीब 6:30 बजे विवेक परिवार के साथ घर लौट रहे थे. आरोप है कि मॉल एंट्री प्वाइंट पर एक कार चालक ने लापरवाही से मासूम बच्ची के ऊपर कार चढ़ा दी. इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें: कार पार्किंग में 6 लड़कियां… बाल घसीटे, ऐसी लातें चलाईं कि WWE रेसलिंग भी हुई फेल! VIDEO वायरल

घटना के बाद परिवार ने आरोपी कार चालक से बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए कहा. मगर, उसने मना कर दिया. इसके बाद परिवार किसी तरह बच्ची को लेकर पास के अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस मामले में परिवार ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया. साथ ही कार भी बरामद कर ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कहीं पिता के जज होने की धौंस, कहीं कार पार्किंग पर गार्ड की पिटाई

जानकारी के अनुसार, कार चालक मॉल की बैलेट पार्किंग में कार पार्क करने का काम करता है. उसका नाम विनीत शेट्टी उम्र 35 साल है. पीड़ित परिवार ने इस मामले में मॉल प्रबंधन पर भी बच्ची के घायल होने के बाद कोई मदद न करने और मामले में लापरवाही भरा रुख अपनाने का आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement