Advertisement

'सरकारी नौकरी के बाद छोड़ दिया...' पति के आरोपों पर पत्नी का जवाब– मैंने कभी नहीं मांगे 1 करोड़!

कानपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई है, अब वह साथ रहने के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. सुसराल वाले भी डरा धमका रहे हैं. इस शिकायत पर कानपुर में केस दर्ज किया गया था. अब इस मामले में युवक की पत्नी का बयान सामने आया है. युवक की पत्नी ने कहा कि मैंने कोई पैसे नहीं मांगे, न ही कोई मांग करने वाली हूं.

2023 में हुई थी दोनों की शादी. (File) 2023 में हुई थी दोनों की शादी. (File)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बीते दिनों कानपुर में एक व्यक्ति न अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद उसने साथ रहने से इनकार कर दिया है, साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये मांग रही है. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस व्यक्ति की पत्नी ने पति के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि न तो कभी एक करोड़ रुपये की मांग की और न ही ऐसी कोई मांग करने वाली हूं. मैं पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन पति साथ रखने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

दरअसल, कानपुर के रहने वाले युवक ने आरोप लगाया था कि 22 फरवरी 2023 को उसकी शादी गाजियाबाद की रहने वाली लड़की से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद पत्नी की सरकारी नौकरी दिल्ली में बतौर प्राइमरी शिक्षिका लग गई. 

युवक ने कहा था कि पत्नी की नौकरी लगने से मैं बेहद खुश था, लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी मायके रहने चली गई. उसके मायके वालों ने मुझसे 1 करोड़ रुपये की मांग कर दी और कहा कि तुम्हारी पत्नी तुम्हारे पास तभी रहने आएगी, जब तुम एक करोड़ रुपये दोगे. इसी के साथ युवक ने ससुरालीजनों पर मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें: Kanpur: पत्नी की लगी सरकारी नौकरी तो साथ रहने के लिए मांगे एक करोड़! पुलिस तक पहुंचा मामला

अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. युवक की पत्नी ने बातचीत में कहा कि मेरे और मेरे परिवार के लोगों ने कभी भी एक करोड़ रुपये की मांग नहीं की. न ही ऐसी मांग करेंगे. मैं खुद पति के साथ रहना चाहती हूं. पति ही अपने साथ नहीं रख रहे हैं. बीते 12 दिसंबर को माता-पिता के साथ कानपुर में अपने पति के पास रहने गई थी. पति ने उन पर अपहरण के लगाए, ये आरोप गलत हैं.

Advertisement

कोई अपने माता-पिता के साथ जाकर अपहरण का प्रयास कैसे कर सकता है? युवक की पत्नी का कहना है कि मेरी पढ़ाई और नौकरी की तैयारी शादी से पहले से थी. उसमें पति ने कोई मदद नहीं की है, जैसा वे दावा कर रहे हैं. मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं. पति ही साथ नहीं रखना चाह रहे हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, उसकी जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement