Advertisement

Ghaziabad: पेंट गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई. पेंट और केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. गोदाम के कर्मचारियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

पेंट गोदाम में लगी भीषण आग पेंट गोदाम में लगी भीषण आग
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक पेंट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. गोदाम में रखे पेंट और केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई और चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा. यह हादसा राज चौपला के पास एक रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई.

Advertisement

दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी

जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं.

कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

गोदाम में काम करने वाले विजय ने बताया कि यहां बड़ी मात्रा में पेंट और केमिकल रखा था. अचानक आग लगने से धुआं उठने लगा, जिससे सभी कर्मचारी घबरा गए और तुरंत बाहर भागे. उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा गोदाम जलकर राख हो गया.

लाखों रुपये के नुकसान की आशंका

फिलहाल दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement