Advertisement

एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रहे थे ARTO, चोर उड़ा ले गए चालान करने वाला टैबलेट

गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रही एआरटीओ की टीम का ई-चालान करने वाला टैबलेट चोरी हो गया. एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे दूसरे फोन पर कॉल आ गई थी तो उस टैब को कार के बोनट पर रखकर बात करने लगा, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रही एआरटीओ की टीम का ई-चालान करने वाला टैबलेट चोरी हो गया. एआरटीओ ने गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना 31 तारीख की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, बीती 31 तारीख को उनकी टीम चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान उनका ई-चालान करने वाला टैब चोरी हो गया. टैब चोरी होने के मामले में उनके द्वारा मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस अब आईएमआई नंबर के आधार पर चोरी हुए टैब की तलाश में जुटी है.

Advertisement

एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे दूसरे फोन पर कॉल आ गई थी तो उस टैब को कार के बोनट पर रखकर बात करने लगा, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. गाड़ी की चेकिंग के दौरान चोरी की यह हैरतअंगेज घटना है. इस वारदात से आप समझ सकते हैं कि गाजियाबाद में चोरों के हौसले कितने बुलंद है.

चोरी करने में फेल हुए चोर तो लिखा 'सॉरी' का मैसेज

इससे पहले मेरठ में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां फिल्मी स्लाइल में चोरों ने करीब 15 फीट लंबी सुरंग खोदी. इसके बाद वो सर्राफ की दुकान में घुसे. वहां सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद तिजोरी काटने की कोशिश लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद चोरों ने तिजोरी के ऊपर एक मैसेज लिखा. 

Advertisement

दुकानदार दीपक ने बताया कि चोरों ने तिजोरी पर लिखा, "चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं... हम चार लोग थे, सॉरी हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए. हमें अपना नाम कमाना है. कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं. इसके बाद यही बात इंग्लिश में लाल रंग के मार्कर से काउंटर पर लिखी. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement