Advertisement

Ghaziabad: पड़ोसी के घर गई 10 साल की बच्ची पर खूंखार पिटबुल का हमला, नोच डाला चेहरा-पेट, अस्पताल में 3 घंटे चली सर्जरी

Ghaziabad News: पिटबुल ने पांचवीं में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके चेहरे, चेस्ट, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव के निशान हैं.  

गाजियाबाद: पिटबुल के हमले में बच्ची घायल गाजियाबाद: पिटबुल के हमले में बच्ची घायल
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर पिटबुल डॉग (Pit Bull Dog) का कहर देखने को मिला है, जहां पिटबुल ने पांचवीं में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके चेहरे, चेस्ट, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव के निशान हैं.  

घायल बच्ची की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली के जीटीबी अस्पताल समेत तमाम जगह दिखाने के बाद परिजनों ने गाजियाबाद के निजी मैक्स अस्पताल में उसे भर्ती कराया. जहां देर रात 3 घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन किया गया. बच्ची की हालत अभी स्थिर है. 

Advertisement

बता दें कि पिटबुल के हमले की बढ़ती घटनाओं के बाद गाजियाबाद नगर निगम ने पिटबुल पालने पर रोक लगा दी थी. इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि डॉग का रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

फ्रेंड को बुलाने गई, तभी डॉग ने कर दिया अटैक 

बताया जा रहा है कि 29 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे शालीमार गार्डन के डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले नाज मोहम्मद की 10 वर्षीय बेटी आलिया अपने पड़ोस बी- 8 में रहने वाली फ्रेंड मानवी को खेलने के लिए बुलाने गई थी. लेकिन घर में मानवी के पिता अमर सिंह का पालतू कुत्ता पिटबुल खुला हुआ था. पिटबुल ने आलिया को देखते ही उसपर अटैक कर दिया. पिटबुल के काटने से आलिया गंभीर रूप से जख्मी हो गई. 

Advertisement

सूचना पाते ही परिजन उसको लेकर अस्पताल की ओर भागे. कई अस्पतालों में लेकर जाने के बाद आखिर में नोएडा के मैक्स अस्पताल में बच्ची की सर्जरी की गई. उसके कई टांके लगे हैं.  करीब तीन घंटे बच्ची का ऑपरेशन चला. घटना पर पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement