
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट काटने के सनसनीखेज मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. खुद पीड़ित शख्स संजय यादव ने अपने कुछ किन्नर साथियों के साथ इस साजिश को रचा था.
संजय यादव इस इलाके के किन्नरों का गुरु बनना चाहता था और इस इलाके की प्रभावशाली किन्नर पारो को इस साजिश में फंसाकर जेल भिजवाना चाहता था. ऐसे में उसने अपने कुछ किन्नर साथियों के साथ इस साजिश को अंजाम दिया था. दरअसल यह घटना बीती 28 फरवरी की बेव सिटी थाना क्षेत्र में ग्राम शाहपुर बम्हैटा में हुई थी, जहां पुलिस को सूचना दी गई कि रात के समय संजय यादव नामक एक पीड़ित को बेहोश कर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित के बेटे प्रिंस यादव की शिकायत पर थाना वेव सिटी में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि यह वारदात किन्नर समुदाय के आपसी विवाद से जुड़ी थी. आरोपी पीड़ित संजय यादव खुद कुछ किन्नरों के साथ रहता था और अपने को किन्नरों के ग्रुप में शामिल करा, किन्नरों का गुरु बनना चाहता था, लेकिन किन्नर समुदाय के नियमों के तहत बिना प्राइवेट पार्ट हटवाए कोई नया सदस्य नहीं बन सकता था.
इसी वजह से घटना के दिन खुद पीड़ित संजय की सहमति से उसका ऑपरेशन उसके किन्नर साथियों द्वारा किया गया. इस काम के लिए तानिया खान को 10 हजार रुपये दिए गए, जिसमें 5 हजार रुपये पेटीएम से और 5 हजार नकद दिए गए. और इलाके की दूसरी किन्नर पारो का नाम आरोपी के रूप में बताया गया ताकि पारो जेल चली जाए और उसके बाद संजय खुद इलाके की किन्नरों का गुरु बन जाए.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्रह्म सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है. एसीपी उपासना पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस कॉलोनी के पास शाहपुर बम्हैटा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी तानिया खान के खिलाफ पहले भी थाना निजामुद्दीन, दिल्ली में झगड़े का मामला दर्ज है. पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है.