Advertisement

कंप्यूटर की टीचर ने अन्य विषयों के क्लास लेने से किया इनकार तो महिला प्रिंसिपल ने पीटा, FIR दर्ज

गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल के खिलाफ अपने विद्यालय की दलित शिक्षिका के साथ मारपीट करने और उसे जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल के खिलाफ अपने विद्यालय की दलित शिक्षिका के साथ मारपीट करने और उसे जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, मसूरी की एक कंप्यूटर शिक्षिका को अन्य विषयों की कक्षाएं लेने से इनकार करने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर पीटा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुगर, दांत दर्द, हाइपरटेंशन... हर चीज की नकली दवा, शामली-गाजियाबाद में बेखौफ चल रही फैक्ट्रियों का यूं हुआ भंडाफोड़

निगरावठी गांव निवासी दलित शिक्षिका अंशिका की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि चार मार्च को स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुशवाहा ने उसे कंप्यूटर का विषय पढ़ाने के बजाय दूसरे विषय पढ़ाने के लिए कहा. अंशिका ने पुलिस को बताया कि इस संबंध में उसने उच्च अधिकारी से शिकायत की, जिन्होंने उसे कंप्यूटर के अलावा कोई अन्य विषय न पढ़ाने की हिदायत भी दी.

बाल पकड़कर पीटने का आरोप
अंशिका ने आरोप लगाया कि बाद में जब वह वापस कंप्यूटर पर काम करने गई तो प्रधानाचार्य वहां पहुंची और उसके बाल पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य ने अंशिका के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

Advertisement

मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement