Advertisement

Ghaziabad: हल्दी की रस्म के दौरान दूल्हे के पिता को मारी गोली, शादी में न बुलाने से नाराज था युवक

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी में निमंत्रण न मिलने पर गुस्से में दूल्हे के पिता को गोली मार दी. घटना हल्दी रस्म के दौरान हुई, जब आरोपी ने हंगामा करते हुए अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. गोली सोनू (40) के हाथ में लगी, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दूल्हे के पिता को मारी गोली दूल्हे के पिता को मारी गोली
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी में निमंत्रण न मिलने से नाराज एक युवक ने हल्दी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता को गोली मार दी. गोली सोनू (40) के बाएं हाथ में लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

Advertisement

यह घटना ट्रॉनिका सिटी के आसरा अपार्टमेंट की है, जहां 22 मार्च को दीपांशु की शादी होने वाली थी. शादी से पहले हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था. इसी दौरान सोसायटी में रहने वाला युवक वंश अपने दोस्त तरुण के साथ वहां पहुंचा. बताया जा रहा है कि वंश शराब के नशे में था और बिना बुलाए फंक्शन में पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा.

गोली लगते ही मची अफरा-तफरी

वंश की हरकतों से माहौल खराब होता देख दीपांशु के पिता सोनू ने उसे वहां से जाने के लिए कहा. इससे नाराज होकर वंश ने अवैध हथियार निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे सोनू के बाएं हाथ में गोली लग गई. गोली चलते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई. परिजन तुरंत घायल को अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि वंश और उसके साथी तरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. शादी के माहौल में खुशियों के बीच अचानक हुए इस हमले से परिवार वाले सदमे में हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement