Advertisement

शराब पिलाकर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजे से गोदकर युवक की हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

गाजियाबाद में विवाद के बाद दोस्तों ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद में युवक की हत्या गाजियाबाद में युवक की हत्या
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

गाजियाबाद के थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 23 वर्षीय युवक शिवम की उसके ही दोस्तों ने शराब पिलाकर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजा से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में भी जुट गई है.

Advertisement

मृतक शिवम उर्फ छोटू क्रासिंग थाना क्षेत्र के भीमनगर इलाके में किराए पर रहता था और गुरुग्राम में शराब की कैंटीन में नौकरी करता था. बीते 2 मार्च 2025 को वह अपने घर आया था. इसी दौरान उसके दोस्त मनीष, गौतम और रंजीत ने उसे शराब पिलाने के बहाने तिगरी गोल चक्कर के पास बुलाया. जहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, युवक ने दादा-दादी समेत तीन को मौत के घाट उतारा

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी है. परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. परिवार के अनुसार मृतक शिवम की निर्दयता से हत्या की गई है.

Advertisement

हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या में शामिल गिरफ्तार किए गए युवक गौतम को शक था कि उसके दोस्त मनीष के उसकी बहन के साथ संबंध हैं. इसे लेकर वह मनीष से सफाई चाहता था. इसी बात पर बातचीत के दौरान शिवम ने गौतम की बहन को लेकर आपत्तिजनक शब्द कह दिए , जिससे गुस्साए मनीष, गौतम और रंजीत ने उसे बेरहमी से मार डाला.

मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी मनीष, गौतम और रंजीत को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement