Advertisement

गाजियाबाद की Youtuber कुंवारी बेगम गिरफ्तार, बेंगलुरु में कर चुकी जॉब, 2 साल से चला रही थी चैनल

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में वीडियो बनाकर चाइल्ड अब्यूज (Child abuse) को बढ़ावा देने वाली महिला यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने यूट्यूब पर कुंवारी बेगम के नाम से चैनल बना रखा था, जिस पर वह आपत्तिजनक वीडियो बना रही थी. महिला के यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला यूट्यूबर. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला यूट्यूबर.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में यूट्यूब चैनल (youtube channel) के माध्यम से बच्चों को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाली यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम (shikha metray kuwari begum) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि कुंवारी बेगम वीडियो बनाकर चाइल्ड अब्यूज (Child abuse) के लिए लोगों को उकसा रही थी और बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा दे रही थी.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम (कार्यवाहक) रितेश त्रिपाठी ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया. इस वीडियो में एक महिला लोगों को चाइल्ड एब्यूज को लेकर उकसा रही थी. इस मामले में कौशांबी थाने में एक सोशल वर्कर ने तहरीर दी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए थाने में उचित धाराओं में केस दर्ज कराया गया.

महिला सोशल मीडिया पर चाइल्ड अब्यूज के लिए उकसा रही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के पास से मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद हुआ है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कौन है YouTuber कुंवारी बेगम, जिसने बच्चों पर बनाए आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक मामला पहुंचने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 12 जून की देर शाम यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम पर FIR दर्ज की थी. केस दर्ज होने के बाद यूट्यूब चैनल से आपत्तिजनक कंटेंट वाले कुछ वीडियो हटा दिए गए. पुलिस ने आरोपी महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इस मामले में शिकायतकर्ता दीपिका नारायण ने कहा कि खुद को गेमर बताने वाली महिला यूट्यूबर शिखा मैत्रेय कुंवारी बेगम के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज कराया गया. महिला गाजियाबाद की रहने वाली है. इसके यूट्यूब चैनल पर कई सारे वीडियो ऐसे हैं, जिनका कंटेंट अश्लील है. 

गिरफ्तार महिला यूट्यूबर 23 वर्षीय शिखा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इंद्रगढ़ी इलाके में रहती है. वह एनआईएफटी दिल्ली से पासआउट है. वह पहले बेंगलुरु में जॉब कर चुकी है. बीते 2 साल से कुंवारी बेगम के नाम से यूट्यूब चैनल चला रही थी, जिस पर वह आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर रही थी. वह पिछले 3 महीने से ज्यादा एक्टिव थी. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लड़की ने कहा कि उसके चैनल के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement