Advertisement

Ghazipur: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गुर्गे के घर चला 'बाबा का बुलडोजर', करोड़ों की कोठी ध्वस्त

गाजीपुर में जिला प्रशासन का बुलडोजर रविवार सुबह से ही गरज रहा है. पुराने हिस्ट्रीशीटर एवं माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह प्रधान की फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर स्थित करोड़ों रुपये की कोठी और दुकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.

हिस्ट्रीशीटर कमलेश प्रधान के घर पर चला बुलडोजर. हिस्ट्रीशीटर कमलेश प्रधान के घर पर चला बुलडोजर.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह के मकान और दुकानों पर बुलडोजर गरजा. बीते मई 2022 में ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था. इसी मकान में वाणिज्यकर कार्यालय भी था.

शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से इस कार्यालय को खाली करवाया गया. आज यानी रविवार को मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौजदू रहे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर में जिला प्रशासन का बुलडोजर आज सुबह से ही गरज रहा है. पुराने हिस्ट्रीशीटर एवं माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह प्रधान की फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर स्थित करोड़ों रुपये की कोठी और दुकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.

बताया जा रहा है कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया था, जिसका नक्शा पास नहीं था. मई 2022 को इसके गिराने का आदेश जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा पूर्व में दिया जा चुका था. लेकिन दो दशक से यहां पर व्यापार कर और बाद में वाणिज्य कर कार्यालय स्थापित था. जिसकी वजह से इस मकान के ध्वस्तीकरणकरण की कार्रवाई नहीं हो रही थी.

शनिवार को वाणिज्य कर कार्यालय को जिलाधिकारी गाजीपुर के नोटिस दिए जाने के बाद खाली कर दिया गया. इस मकान के अन्य किरायेदारों को भी कल ही खाली करवाकर आज सुबह तड़के से ही भारी फोर्स लगाकर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement