Advertisement

UP: गाजीपुर जेल में बंद आरोपी ने फोन पर दी धमकी, जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड

गाजीपुर जेल में बंद आरोपी ने एक शख्स को धमकी भरी कॉल की, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई. जांच के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और डीआईजी की रिपोर्ट पर जेलर व डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(Representational photo) (Representational photo)
संतोष शर्मा
  • गाजीपुर ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की जेल में बंद आरोपी द्वारा एक शख्स को धमकी देने का मामला सामने आया है. इसके बाद जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. डीआईजी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल ने कार्रवाई करते हुए जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखमति देवी को निलंबित कर दिया.

गाजीपुर जेल में बंद एक आरोपी ने बिहार के रहने वाले शख्स को धमकी भरी कॉल की. इस शख्स ने आरोपी के खिलाफ पहले ही केस दर्ज करा रखा था. जब उसे जेल से कॉल आई, तो उसने धमकी भरी बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी.

Advertisement

जेल से दी गई बिहार में रहने वाले शख्स को धमकी

गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल से धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी जेल के अंदर से ही फोन कर रहा था, जिससे जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे.

जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया

डीआईजी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले की जांच की और रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपी. रिपोर्ट में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आने पर जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखमति देवी को सस्पेंड कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement