Advertisement

'तभी एकसाथ चल पाएंगे...', घोसी उपचुनाव और 'INDIA' गठबंधन को लेकर क्या बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय?

Ghosi Bypoll: अजय राय ने कहा कि जब हमने बड़ा दिल दिखाया है तो 'INDIA' गठबंधन की पार्टी को भी विधानसभा चुनाव में बड़ा दिल दिखाना चाहिए. तभी एकसाथ मिलकर चल पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा के प्रत्याशी का समर्थन किया है और हम चाहते हैं कि वो जीते.

घोसी उपचुनाव को लेकर अजय राय का बयान घोसी उपचुनाव को लेकर अजय राय का बयान
रोशन जायसवाल
  • लखनऊ ,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

सपा की ओर से मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के सवाल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बड़ा दिल दिखाया है. क्योंकि हमने सपा सुप्रीमो या पार्टी स्तर पर किसी के कहे बिना ही घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी. इसके लिए पार्टी की ओर से पत्र वगैरह भी नहीं आया.  

Advertisement

अजय राय ने कहा कि जब हमने बड़ा दिल दिखाया है तो 'INDIA' गठबंधन की पार्टी को भी विधानसभा चुनाव में बड़ा दिल दिखाना चाहिए. तभी एकसाथ मिलकर चल पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा के प्रत्याशी का समर्थन किया है और हम चाहते है कि वो जीते. पूरी ताकत के साथ. 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का बड़ा फैसला, घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन का किया ऐलान

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में सीधी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है. हम लोग प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रहे हैं. बाकी जो भी पार्टी चुनाव लड़ रही हैं उसका क्या अर्थ निकलेगा मैं अभी कुछ कह नहीं पाऊंगा. 

वरूण गांधी के बगावती तेवर पर कही ये बात 

Advertisement

वहीं, भाजपा सांसद वरूण गांधी के अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर और मां मेनका गांधी द्वारा उनका बचाव करने के मुद्दे पर अजय राय ने कहा- ये मां और बेटे का मामला है. भाजपा में वह (वरूण गांधी) पीछे-पीछे घूमकर खुद को कमजोर कर रहें हैं.  उनको विचार करना चाहिए. कांग्रेस में वरूण गांधी के शामिल होने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. 

घोसी उपचुनाव 

बता दें कि सपा ने घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में आए दारा सिंह पर दांव खेला है. चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए थे और घोसी से विधायक बने थे. पिछले महीने ही उन्होंने पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देते हुए घरवापसी की थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement