Advertisement

Ghosi Bypoll Result: घोसी में सपा के सुधाकर सिंह ने दी BJP के दारा चौहान को शिकस्त, इतना रहा जीत-हार का अंतर

Ghosi Bypoll Results Updates: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. आज (8 सितंबर) नतीजे घोषित किए गए. जिसमें सपा के सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों के अंतर से हरा दिया है. इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को 124427 जबकि दारा सिंह चौहान को 81668 वोट हासिल हुए.

बीजेपी के दारा सिंह (बाएं) और सपा के सुधाकर सिंह (बाएं) बीजेपी के दारा सिंह (बाएं) और सपा के सुधाकर सिंह (बाएं)

Ghosi Bypoll Result: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हुई. शुरू से ही सपा ने बीजेपी पर तगड़ी बढ़त बना ली थी. वो बढ़त आखिरी तक कायम रही. घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों के अंतर से हराया है. बता दें कि इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को 124427 जबकि दारा सिंह चौहान को 81668 वोट हासिल हुए. हर अपडेट के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ...

Advertisement

फाइनल रिजल्ट 

सुधाकर सिंह को 124427 जबकि दारा सिंह चौहान को 81668 वोट हासिल हुए. 

30वें राउंड की मतगणना 

अब तक काउंट किए गए 2,01,611 वोटों में सपा को 1,14,383 और बीजेपी को 77136 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर 2038 वोटों के साथ सनाउल्लाह हैं. वहीं, 1595 वोट के साथ नोटा चौथे नंबर पर है. कुल मिलाकर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 37247 वोट से आगे चल रहे हैं. 

29वें राउंड की मतगणना का अपडेट

सपा- 1,10930
बीजेपी- 74362
नोटा-1538

इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह से 36568 वोटों से आगे हैं. 

28वें राउंड की गिनती 

28वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी 35,743 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 10,7524 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी के दारा सिंह को 71,781 वोट हासिल हुए.  

Advertisement

बीजेपी को ‘पचास हजारी पछाड़’ 

घोसी उपचुनाव से गदगद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने बीजेपी को ‘पचास हजारी पछाड़’ दी है. उन्होंने इसे बीजेपी की राजनीतिक ही नहीं, नैतिक हार भी बताया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान

घोसी उपचुनाव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं चुनाव परिणामों को लेकर विपक्ष से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या वह अब भी EVM पर सवाल खड़ा करेंगे? क्या वह अब भी सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़ा करेंगे? क्या अभी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करेंगे? राजनैतिक दल होने के नाते घोसी के परिणाम की हम समीक्षा करेंगे.

सपा प्रत्याशी को अखिलेश यादव ने दी बधाई 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. उन्होंने प्रत्याशी सुधाकर सिंह को बधाई देते हुए लिखा कि घोसी की जनता व विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई. घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं.   

सपा ने बनाई 30,626 वोटों की बढ़त, सिर्फ 10 राउंड की गिनती रह गई 

24वें राउंड की गिनती का रुझान भी सामने आ गया है. अब तक सपा ने बीजेपी पर 30,626 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के सुधाकर सिंह को 93,196 वोट मिले हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के दारा सिंह चौहान को सिर्फ 62,570 वोट ही मिल पाए हैं. बता दें कि कुल 34 राउंड तक मतगणना होनी है. ऐसे में अब सिर्फ 10 राउंड की गिनती रह गई है.

Advertisement

23वें राउंड में सपा की इतनी बढ़त 

23वें में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच वोटो का अंतर काफी ज्यादा हो चुका है. सपा के सुधाकर सिंह, भाजपा के दारा सिंह चौहान से 27,989 हजार वोटों से आगे हो चुके हैं. अभी तक सपा को 88,701 वोट जबकि बीजेपी को 60,712 वोट मिले हैं. 

22वें राउंड का हाल 

22वें राउंड में सपा के सुधाकर सिंह को 84, 417 वोट मिले, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 58, 684 वोट ही मिल पाए.  

जीत की ओर सपा 

20वें राउंड की गिनती के बाद सपा को  77,994 वोट मिले. वहीं, बीजेपी को 53,722 वोट मिले. इस राउंड में सपा की बीजेपी पर लीड 24,272 हो गई है. हालांकि, 19वें राउंड में ये लीड 25,133 थी.

19वें राउंड में ये है हाल 

बता दें कि 19वें राउंड में सपा के सुधाकर सिंह भाजपा के दारा सिंह चौहान से 25,133 वोटों से आगे हो गए हैं. अभी तक सुधाकर सिंह को 74,946 वोट मिले हैं तो वहीं, दारा सिंह को 49,813 वोट ही मिल पाए हैं. हर राउंड के साथ समाजवादी पार्टी, बीजेपी पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है.

17वें राउंड की मतगणना का अपडेट

सपा- 66707
बीजेपी- 43784
नोटा- 937 (तीसरे स्थान पर) 

Advertisement

इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह से 22923 वोट से आगे चल रहे हैं. 

16वें राउंड की मतगणना का अपडेट

अब सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 22132 वोट से आगे हो गए हैं. ये बढ़त निर्णायक हो सकती है. 

सपा- 63050
बीजेपी- 40918
नोटा- 876 (तीसरा स्थान) 

15वें राउंड की गिनती 

सपा- 58,771
बीजेपी- 38056
नोटा- 827 (तीसरा स्थान) 

इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 20,715 वोट से आगे हैं. 

सपा ने बनाई मजबूत पकड़

13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे हैं. बीजेपी के दारा सिंह लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. 

12वें राउंड की मतगणना का अपडेट

सपा- 48202
भाजपा- 29987
नोटा- 652

इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह-18215 वोट से आगे चल रहे हैं. उनकी लीड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे ही चलता रहा तो सपा एक बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब होगी. 

 11वां राउंड... और तेज हुई साइकल की रफ्तार 

घोसी में धीरे-धीरे साइकल की रफ्तार बढ़ती जा रही है. 11वे राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 15732 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी सुधाकर सिंह को 43832 वोट, जबकि दारा सिंह चौहान को 28100 वोट मिले हैं. 
 

दसवें राउंड सपा की बढ़त 12 हजार के पार 

Advertisement

भाजपा- 26496

सपा- 38633

इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 12132 वोटों से आगे हैं. वो लगातार लीड बढ़ाते जा रहे हैं. दारा सिंह बहुत पीछे हो गए हैं.  

नौवें राउंड की मतगणना में सपा ने लगाई छलांग 

हालांकि, नौवें राउंड में सपा ने फिर से छलांग लगाई है. बीजेपी को अब तक 24475 वोट मिले हैं, जबकि सपा को 34017 वोट मिल चुके हैं. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 9542 वोट से आगे चल रहे हैं. उनकी लीड बड़ा इशारा कर रही है.  

बीजेपी की वापसी? घटा लीड का अंतर

7वें के बाद 8वें राउंड में भी सपा की लीड का अंतर घट रहा है. 8वें राउंड तक बीजेपी ने 22147 वोट हासिल किए हैं, जबकि सपा को 29030 वोट मिले हैं. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह अब 6883 वोट से ही आगे रह गए हैं. 

सातवें राउंड की मतगणना का अपडेट

भाजपा- 18311

सपा - 25496

नोटा- 398

सपा ने बीजेपी को पीछे छोड़ा

बता दें कि 7वें राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह 7,185 मतों से आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह को 25,496 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 18,311 वोट मिले हैं. मगर इस राउंड में बीजेपी को सपा से 1200 वोट ज्यादा मिले हैं.

Advertisement

अगर हार जाते हैं तो: मंत्री संजय निषाद

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद का कहना है कि शाम तक निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. उन्होंने कहा- जनता की पसंद NDA है. जनता हमारे साथ है. देखिएगा हम ही जीतेंगे. हारने का सवाल ही नहीं है. लेकिन अगर हार जाते हैं तो समीक्षा की जाएगी. जनता का जो जनादेश होगा उसका सम्मान किया जाएगा. 

बकौल संजय निषाद- एरिया वाइज काउंटिंग होती है, अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो बक्से जब खुलते हैं तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है. जब एरिया हम लोगों का आ जाता है तो वह लोग गायब हो जाते हैं. पाकिस्तान का एरिया का मतलब जिसमें सपा का वोट है, जहां वह लोग तुष्टिकरण की नीति के तहत वोट इकट्ठा किए हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement