Advertisement

मनचले ने खींचा दुपट्टा... सड़क पर गिरी छात्रा, पीछे आ रही बाइक ने कुचला सिर, Video

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है कि उसमें नजर आ रहा है कि बाइक पर पीछे बैठे हुए लड़के ने छात्रा का दुपट्टा खींचा. इससे छात्रा का साइकिल पर संतुलन बिगड़ा और वह सड़क के बीचों-बीच आ गई. मनचलों का साथी पीछे से बाइक पर चला आ रहा था. उसकी बाइक छात्रा को रोंदते हुए आगे निकल गई. 

छेड़खानी की घटना में छात्रा की मौत (Screen grab). छेड़खानी की घटना में छात्रा की मौत (Screen grab).
के के पाण्डेय
  • अंबेडकरनगर,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

यूपी के अम्बेडकरनगर में रूह कंपा देने वाली घटना हुई है. यहां पर बाइक सवार मनचलों ने साइकिल से घर की तरफ जा रही 12वीं की छात्रा का दुपट्टा खींचा. छात्रा का संतुलन बिगड़ा तो वह पीछे से आ रही बाइक से टकरा गई. बाइक का पहिया छात्रा के सिर पर से गुजर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बताया कि बेटी को यह लड़के दो-तीन दिन से परेशान कर रहे थे.

Advertisement

दरअसल, मामला अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र का है. 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे साइकिल से घर वापस आ रही थी. जब वह हीरापुर बाजार पहुंची तो उसके पास से बाइक गुजरी, जिस पर दो लड़के शहबाज और अरबाज थे. 

लड़के ने खींचा दुपट्टा, छात्रा की मौत

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है कि उसमें नजर आ रहा है कि बाइक पर पीछे बैठे हुए लड़के ने छात्रा का दुपट्टा खींचा. इससे छात्रा का साइकिल पर संतुलन बिगड़ा और वह सड़क के बीचों-बीच आ गई. मनचलों का साथी फैजल पीछे से बाइक पर चला आ रहा था. उसकी बाइक छात्रा को रोंदते हुए आगे निकल गई. 

छात्रा की हो गई मौत

बाइक छात्रा के सिर से ऊपर से गुजर गई. बाइक सवार युवक भी सड़क जा गिरे. छात्रा की सहेली दौड़कर उसके पास पहुंची और उठाने का प्रयास किया. लहुलुहान छात्रा उठ न सकी. वहां पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद गंभीर हालत छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

देखें वीडियो...

पहले सड़क हादसा लगा रहा था, सीसीटीवी से खुला राज

शुरुआत में यह मामला सड़क हादसे का लग रहा था. मगर, सीसीटीवी फुटैज सामने आने पर खुलासा हुआ कि दुपट्टा खींचे जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है. क्योंकि, शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मनचलों की बाइक पर रखा सामान छात्रा से टकराया और उसका संतुलन बिगड़ गया था, लेकिन सीसीटीवी गौर से चेक करने पर दुपट्टा खीचें जाने की बात सामने आई. 

बेटी को किया जा रहा था परेशान

छात्रा के पिता का कहना है कि इस हादसे में बेटी का जबड़ा टूट गया था. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पिता ने बताया कि बेटी को दो-तीन दिन से शहबाज, अरबाज और फैजल नाम के लड़के परेशान कर रहे थे. शुक्रवार को इन लोगों ने बेटी का दुपट्टा खींचा था.

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी

छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और शहबाज, अरबाज और फैजल नाम के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304-A, 354, 279 लगाई गई है. तीनों गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement