Advertisement

पिता ने किया बेटी का वीडियो बनाने का विरोध, आरोपी लड़के के परिवार ने की पिटाई, मौत

अलीगढ़ में एक लड़की छत पर कुछ काम कर रही थी. तभी एक लड़के ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. परिजनों ने लड़के को ऐसा करते देख लिया और उसे पकड़ने की कोशिश की. मगर वो फरार हो गया. इसके बाद लड़की का पिता लड़के के घर शिकायत करने गया तो उन लोगों ने पिटाई कर दी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कथित तौर पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना थाना जवा क्षेत्र के रोहताव गांव की है. परिजनों ने बताया कि हमारी बाटी छत पर कुछ काम कर रही थी. इस दौरान इलाके का ही रहने वाला लड़का उसका वीडियो बना रहा था. यह देख जब परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने गए तो वो फरार हो गया.

Advertisement

लड़की के पिता के साथ की मारपीट

शिकायत लेकर पिता आरोपी के घर गया तो उसके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की. वो किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की ओर दौड़े. मगर, वो लोग लड़की के पिता के पीछे-पीछे घर तक आ गए और घर में घुसकर भी मारपीट की.

पुलिस से कार्रवाई करने की मांग

परिजनों का आरोप है कि इससे लड़की के पिता की मौत हो गई है. फिलहाल, इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है. परिवार की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट की गई है.

मगर, जांच के दौरान मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले. फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement