Advertisement

एक ही घर में रहती थी प्रेमिका और पत्नी...एक दिन चारपाई पर मिली पति की जली हुई लाश, हुआ सनसनीखेज खुलासा

इटावा जिले में दो दिन पूर्व एक इंजीनियर का जला हुआ शव चारपाई पर बरामद हुआ था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तफ्तीश से खुलासा हुआ है कि इंजीनियर की बेरहमी हत्या की गई थी.

इटावा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी इटावा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी
अमित तिवारी
  • इटावा ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो दिन पूर्व एक इंजीनियर का जला हुआ शव चारपाई पर बरामद हुआ था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तफ्तीश से खुलासा हुआ है कि इंजीनियर की बेरहमी हत्या की गई थी. हैरानी की बात यह है कि इस हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि इंजीनियर की पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर अंजाम दिया था. उन्होंने पुलिस की जांच को भटकाने के लिए हादसे की फर्जी कहानी बनाई थी. प्रेमिका मृतक के घर में किराये पर रहती थी. 

Advertisement

दरअसल, इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाला 47 वर्षीय इंजीनियर राघवेंद्र सिंह यादव अपनी प्रेमिका को ब्लैक मेल कर रहा था. उसके पत्नी किरण के साथ भी अच्छे संबंध नहीं थे. वह उसे मारता-पीटता था. ऐसे में दोनों ही महिलाएं राघवेंद्र से तंग आ चुकी थीं. वो उसे रास्ते से हटाना चाह रही थीं. घटना वाले दिन जब राघवेंद्र रात में घर आया तो पत्नी और प्रेमिका ने सुनियोजित साजिश के तहत उसके खाने में नशे की दवा मिला दी. 

जब राघवेंद्र यादव बेहोश हो गया तो उन्होंने मूसल से उसके सिर पर कई वार किए. मूसल के वार से राघवेंद्र लहूलुहान हो गया. इसके बाद पत्नी और प्रेमिका ने रजाई सहित चारपाई में आग लगा दी. सुबह पत्नी ने लोगों को बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और उस आग में जलकर पति राघवेंद्र की मौत हो गई.

Advertisement

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद और जांच-पड़ताल के दौरान मिली जानकारी से पुलिस को हादसे वाली थ्योरी पर शक हुआ. तफ्तीश आगे बढ़ी तो मृतक के अफेयर और पत्नी से अनबन की बात सामने आई. 

ऐसे में पत्नी से पूछताछ की गई तो उसके बयानों में विरोधाभास था. जिसपर पुलिस का शक और गहरा हो गया. जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो पत्नी टूट गई और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. फिलहाल, आरोपी प्रेमिका फरार है. राघवेंद्र दिल्ली में रहकर जॉब करता था और छुट्टी लेकर अक्सर घर आता रहता था. 

मामले में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले राघवेंद्र सिंह यादव की जली हुई बॉडी घर के अंदर मिली थी. राघवेंद्र की पत्नी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका एक महिला के साथ अफेयर चल रहा था. उसने प्रेमिका के अश्लील फोटो खींच लिए थे, जिससे वो उसे ब्लैक मेल करता था. 

पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी पत्नी ने बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता था. ऐसे में पत्नी और प्रेमिका ने राघवेंद्र की हत्या का प्लान बनाया. घटना वाले दिन नुमाइश घूमने के बाद घर आए राघवेंद्र को उन्होंने नशीला पदार्थ खिला दिया. बेसुध होने पर उसके सिर पर लोहे के मूसल से प्रहार कर घायल कर दिया. फिर चारपाई में आग लगाकर जलाकर मार डाला. 

Advertisement

मालूम हो कि आरोपी प्रेमिका मृतक राघवेंद्र के घर में किराये पर रहती थी. यहीं पर दोनों के बीच संबंध बने. इस दौरान राघवेंद्र ने प्रेमिका के निजी फोटोज खींच लिए और उसे ब्लैक मेल करने लगा. वह पत्नी से मारपीट करता और प्रेमिका को ब्लैक मेल कर संबंध बनाता. इसी खुन्नस में पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement