
उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हुए डबल मर्डर के मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने शादीशुदा प्रेमिका और उसके बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शवों को झाड़ियों पर फेंक दिया था. पुलिस ने अपहरण कर हत्या के जुर्म में दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, बबेरू कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के लापता होने पर उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पति ने शिक़ायत में पुलिस को बताया था कि मैं बैंगलोर में रहकर मजदूरी करता हूं. मेरी पत्नी पड़ोस के रहने वाले एक युवक से अक्सर फोन पर बातचीत करती रहती थी. वही उसे बहला फुसलाकर ले गया है. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर खोजबीन शुरू की.
प्रेमिका जबरन शादी का बना रही थी दबाव
फिर पुलिस ने नामजद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी ने चौकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे जबरन शादी का दबाव बना रही थी. मगर, वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसके बाद वह अपने एक साथी के साथ मिलकर योजना बनाकर महिला को चित्रकूट के मड़फा जंगल ले गया.
प्रेमिका और उसके बच्चे की गला दबाकर हत्या
फिर पहाड़ पर सुनसान जगह देखकर प्रेमिका और उसके बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. आरोपी ने यह भी पुलिस को बताया कि वह महिला के परिजनों को पहले बात बता चुका था कि महिला को संभाल कर रखो. वह शादी का दबाव बना रही है. वह महिला से तंग आ चुका है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का फोन बरामद किया.
चित्रकूट पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
बता दें कि बीते दिन चित्रकूट जिले में महिला का शव मिला था, जिसको चित्रकूट पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी. मगर, बांदा के बबेरू पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.
मामले में SHO ने कही ये बात
एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ लापता हुई थी. परिजनों ने जिस पर आरोप लगाते हुए शिकायत की, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की गई. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि महिला का उससे अवैध संबंध था. वह उससे शादी का जबरन दबाव बनाती थी. आरोपी शादी नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने प्लान महिला और उसके बच्चे की 18 दिसंबर को हत्या कर दी. फिलहाल, दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.