Advertisement

Glocal यूनिवर्सिटी जब्त, छात्रों का क्या होगा भविष्य? खनन माफिया हाजी इकबाल पर ED एक्शन के बाद क्या बोले डीएम

सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) पर ED की कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश मिलते ही आगे के कदम उठाए जाएंगे. 121 एकड़ जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ है, जो कि अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम है, उसे अवैध खनन केस में ED ने कुर्क किया है.

हाजी इकबाल और ईडी द्वारा जब्त ग्लोकल यूनिवर्सिटी. हाजी इकबाल और ईडी द्वारा जब्त ग्लोकल यूनिवर्सिटी.
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) को जब्त किया जा चुका है. यह यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में है, इसकी जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ रुपये है. यह अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर है. अवैध खनन केस के मामले में ED ने इस कुर्क किया है.

ED ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि यह ट्रस्ट पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल व उनके परिवार के द्वारा कंट्रोल व मैनेज किया जाता है. इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे ही हमें आदेश मिलेंगे, इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल के ऊपर खनन के जो केस चल रहे हैं, उनमें मोहम्मद इकबाल फरार है. उसके बेटे जेल में हैं. मोहम्मद इकबाल का अभी तक कुछ पता नहीं चला है कि वह किस देश में है. ED मोहम्मद इकबाल की जमीन और मकान कुर्क कर चुकी है और लगातार कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: 4440 करोड़ की जमीन और यूनिवर्सिटी बिल्डिंग जब्त, फरार खनन माफिया इकबाल पर ED का एक्शन

मोहम्मद इकबाल की ग्लोबल यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की बिल्डिंग को अटैच करने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि जो आपराधिक किस्म के लोग हैं या जिन्होंने गुंडागर्दी करके किसी प्रकार की संपत्ति अर्जित की है, उस पर कार्रवाई की जाए.

'एक-दो और केस हैं, जिनकी चल रही है सुनवाई'

Advertisement

DM ने कहा कि हाजी इकबाल उत्तर प्रदेश के माफियाओं की श्रेणी में है, जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जो पुराने गैंगस्टर के मामले थे या अन्य मामले थे, उसकी संबंधित न्यायालय को रिपोर्ट भेजी गई है. उसमें 506 करोड़ की संपत्ति को न्यायालय के अंतर्गत भेजा गया है, एक दो और प्रकरण हैं, उसकी सुनवाई की जा रही है.

जिलाधिकारी ने कहा कि ED द्वारा जनपद स्तर से, पुलिस स्तर से, राज्य विभाग से जो संबंधित अभिलेख मांगे गए थे, उनको समय से पहुंचाया गया है, जिसके आधार पर ED ने कार्रवाई की है. जैसे ही हमें आदेश मिलेगा, उस पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी. जो भी विद्यालय में छात्र हैं, उनके लिए जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसको अमल में लाया जाएगा. विद्यार्थियों को किसी प्रकार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. ED द्वारा संपत्ति को कुर्क किया गया है, आगे जो भी कार्रवाई होगी, ED के संज्ञान में लाकर ही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement