Advertisement

गोंडा: रिंग सेरेमनी में खाना खाने के बाद विदेशी मेहमान समेत दर्जनों बीमार, कैटर्स पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के गोंडा में एक रिंग सेरेमनी में खाना खाने के बाद विदेशी मेहमान समेत 60 से अधिक लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हुई. वधू के पिता ने कैटरिंग सर्विस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल में भर्ती लोग. (Screengrab) अस्पताल में भर्ती लोग. (Screengrab)
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रिंग सेरेमनी के दौरान खाना खाने के बाद विदेशी महिला मेहमान समेत 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हुई. इस मामले में कैटरिंग सर्विस के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इस मामले में वधू के पिता अशोक जायसवाल ने कैटरिंग सर्विस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की है. उनका कहना है कि कार्यक्रम के लिए नगर के प्रतिष्ठित कैटर्स को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं थी, जिसके चलते यह घटना हुई. अशोक ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी की विदेशी सास भी समारोह में शामिल होने लंदन से आई थीं. उन्होंने भी खाना खाया और तबीयत बिगड़ गई. वर पक्ष समेत करीब 80 फीसदी मेहमानों की तबीयत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें: फूड पॉइजनिंग से बीमार पड़े 80 कैडेट तो भीड़ ने NCC कैम्प पर बोला धावा, सेना अधिकारी से की मारपीट- VIDEO

तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया. अशोक जायसवाल का आरोप है कि कैटर्स को कार्यक्रम के बाद भुगतान कर दिया गया था. बचे हुए खाने को लौटाने के लिए कहा गया था, लेकिन जब लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर फैली तो कैटर्स ने बचा हुआ खाना नष्ट कर दिया, ताकि जांच में कोई सबूत न बचे.

Advertisement

इस संबंध में सहायक खाद्य आयुक्त अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच टीम होटल भेजी गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रिंग सेरेमनी में हुई इस घटना से परिवार में दहशत का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement