Advertisement

तीन तलाक, फिर देवर के साथ हलाला और अबॉर्शन... गोंडा की महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती

यूपी के गोंडा में तीन तलाक और हलाला का केस सामने आया है. यहां एक महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इसके बाद देवर के साथ हलाला हुआ. वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी तो अबॉर्शन करा दिया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोंडा में महिला को दिया तीन तलाक. (Representational image) गोंडा में महिला को दिया तीन तलाक. (Representational image)
aajtak.in
  • गोंडा,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda) में ट्रिपल तलाक (Triple talaq) और हलाला (Halala) का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि एक महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया. इसके बाद उसे देवर के साथ 'हलाला' के लिए मजबूर किया गया. महिला के पति, सास और ससुर समेत अन्य आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की कोशिश की. यह मामला एक हफ्ते पहले दर्ज किया गया था, लेकिन गुरुवार को सुर्खियों में आया, महिला ने खोड़ारे थाने में शिकायत की थी, जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी 25 सितंबर 2023 को हुई थी. शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है. यह बात जानते हुए भी वह उसके साथ रहने लगी.

यह भी पढ़ें: तीन तलाक, हलाला का दबाव और धर्म परिवर्तन... नसीमा खातून से मीनाक्षी बनी पीड़िता, बरेली के मनोज से की शादी

शिकायत में कहा है कि शादी के बाद ससुराल वाले उससे बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित करने लगे. इसी दौरान 10 दिसंबर 2023 को पति ने उसके साथ मारपीट की, साथ ही तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया और 30 दिसंबर 2023 को महिला को उसके ससुराल भेज दिया.

Advertisement

जब महिला अपनी ससुराल पहुंची तो तीन तलाक और 'हलाला' का हवाला देकर घर में नहीं घुसने दिया गया. महिला का आरोप है कि 1 जनवरी 2024 को उसके देवर के साथ हलाला कराया गया. इसके बाद 10 जनवरी को उसका पति उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गया. वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी, पति ने अबॉर्शन करा दिया. इसके बाद भी ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: हलाला और तीन तलाक से परेशान बरेली की मुस्लिम महिला बन गई हिंदू

महिला का आरोप है कि 31 जनवरी की शाम करीब 5 बजे ससुरालियों ने उसके गले में फंदा डालकर उसे मारने की कोशिश की. शोर मचाने पर लोग वहां पहुंच गए, जिससे वह बच गई. पड़ोसियों के चले जाने के बाद फिर उसे प्रताड़ित किया गया और तीन तलाक देकर घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

खोड़ारे थाने के प्रभारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, ससुर, देवर व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच के दौरान तीन तलाक और हलाला के सबूत सामने नहीं आए हैं, जांच जारी है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement