Advertisement

यूपी परिवहन निगम के 16 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 11 फीसदी बढ़ा हुआ भत्ता

अब परिवहन निगम कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. अभी तक इन्हें 17 फीसदी महंगाई भत्ता भुगतान किया जा रहा था. हालांकि, इसके बावजूद अभी भी उन्हें राज्य कर्मचारियों से 10 फीसदी कम महंगाई भत्ता ही मिलेगा. बताते चलें कि राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

उत्तर प्रदेश शासन में लंबित 11 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान पर प्रमुख सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग, शासन की अध्यक्षता में गठित "इम्पावर्ड कमेटी" की बुधवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला हुआ. इसमें कहा गया है कि अब परिवहन निगम कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. 

अभी तक इन्हें 17 फीसदी महंगाई भत्ता भुगतान किया जा रहा था. अब 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ जाने के बाद कुल 28 फीसदी भत्ता मिलेगा. हालांकि, परिवहन निगम के कर्मचारियों को अभी भी राज्य कर्मचारियों से 10 फीसदी कम महंगाई भत्ता ही मिलेगा. बताते चलें कि राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. 

Advertisement

जनवरी 2023 से स्वीकृत किया गया भत्ता 

जानकारी देते हुए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि यह 11 फीसदी महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय था. मगर, प्राप्त सूचना के अनुसार, इसे जनवरी 2023 से स्वीकृत किया गया है.

वेतन में 2500 से लेकर 8000 रुपये तक की होगी बढ़ोतरी 

गिरीश चंद्र मिश्र के मुताबिक शेष 10 फीसदी महंगाई भत्ता, निगम निदेशक मंडल से अनुमोदित कर शासन में स्वीकृति के लिए 09 मार्च 2023 को भेजा जा चुका है. इस पर भुगतान की स्वीकृति का अभी भी इंतजार किया जा रहा है. इस 11 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में 2500 से लेकर 8000 रुपये तक प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी.

हाल ही में शुरू हुई थी यूपी की पहली डबल डेकर एसी बस

Advertisement

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पहली डबल डेकर एसी बस सेवा की शुरुआत की है. यह बस गोरखपुर से दिल्ली तक जाएगी. बस प्रतिदिन शाम साढ़े पांच बजे सोनौली से चलकर साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी. फिर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस बस का किराया सोनौली से दो हजार 780 रुपये और गोरखपुर से दिल्ली तक दो हजार 450 रुपये तय की गई है. इस डबल डेकर बस में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे. फर्स्ट फ्लोर में 15 यात्री और सेकंड फ्लोर पर 15 यात्री यात्रा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement