
यूपी के अमेठी में बीती रात बाधित हुआ लखनऊ-वाराणसी (सुल्तानपुर के रास्ते) रेल मार्ग बहाल हो गया है. दरअसल, कल रात रेलवे क्रॉसिंग पर एक कंटेनर ट्रक फंस गया था, तभी मालगाड़ी आ गई. मालगाड़ी की टक्कर से कंटेनर के परखच्चे उड़ गए और रेल मार्ग बाधित हो गया. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को अमेठी में रेलवे क्रॉसिंग पर एक कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी. पुलिस ने बताया कि हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 2.30 बजे हुआ, जब रेलवे फाटक खुला था और वहां कोई गेटमैन नहीं था. इसी दौरान मालगाड़ी तेज गति से फाटक पार कर रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में ट्रक चालक का सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सेक्शन पर अप और डाउन लाइन दोनों पर यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित रहा, जिसे सुबह सात बजे तक ठीक कर लिया गया. रेल यातायात अब सुचारू रूप से चल रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अपलाइन यातायात तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर और डाउनलाइन यातायात सुबह सात बजकर 10 मिनट पर बहाल कर दिया गया.
इससे पहले बताया गया था कि दुर्घटना में चालक घायल हो गया है. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनके सहायक सोनू चौधरी (28) को दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं. उन्हें पहले जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, उसके बाद जिला अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि निहालगढ़ के पास अयोध्या-रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर एक कंटेनर ट्रक फाटक तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. हादसे से लखनऊ-सुल्तानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया था.
इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मालगाड़ी और रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर होती हुई दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कंटेनर कई मीटर तक घसीटता हुआ चला जाता है.