Advertisement

बहन की शादी में गई भाई की जान, एक तरफ उठी डोली तो दूसरी तरफ अर्थी, मच गई चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शादी-समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दुल्हन एक तरफ जब फेरे ले रही थी, उसी दौरान जनरेटर का तार जोड़ते समय उसके भाई की मौत हो गई. घटना के बारे में दुल्हन को सुबह पता चला तो वह शव की तरफ दौड़ गई. घर में सभी महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसर गया.

मृतक अनीश. (File Photo) मृतक अनीश. (File Photo)
aajtak.in
  • गोरखपुर,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलकुर गांव में रविवार रात शादी समारोह में एक तरफ दुल्हन फेरे ले रही थी, वहीं जेनरेटर का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से उसके भाई अनीश की जान चली गई. दुल्हन किरन को इस घटना की जानकारी नहीं देकर परिजनों ने शादी कार्यक्रम संपन्न कराया. इसके बाद जब भाई की मौत की खबर सुनी तो बहन रोते हुए शव की तरफ दौड़ पड़ी.

Advertisement

सोमवार सुबह विदाई के समय भाई को नहीं देखा बहन ने उसके बारे में पूछा. इसी दौरान घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं. भाई की मौत की जानकारी होने के बाद बहन रोते हुए शव की तरफ दौड़ पड़ी. किसी तरह लोगों ने उसे रोका और गाड़ी में बैठाकर उसकी विदाई की. इस दौरान पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया.

विदाई से पहले खराब हुआ था जेनरेटर

बेलकुर गांव निवासी जंगीलाल की बेटी किरन की रविवार को शादी थी. बारात मऊ जिले के भैरवपुर मधुबन से आई थी. रात 12 बजे दुल्हन किरन जब फेरे ले रही थी, उसी समय अचानक बिजली चली गई. किरन का भाई अनीश जेनरेटर चालू कराने के लिए पहुंच गया. उसने कर्मचारियों को नहीं बुलाया. वह खुद जेनरेटर चालू करने के लिए चला गया तो घटना हो गई.

Advertisement

दो वर्ष पहले हुई थी अनीश की शादी

जनरेटर का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से दुल्हन किरन के भाई अनीश की मौके पर ही मौत हो गई. सात भाई-बहनों में अनीश दूसरे नंबर का था. उसकी शादी दो वर्ष पहले देवरिया जिले के ग्राम करुअना में हुई थी. हादसे के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement