
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक बेटे ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. नशे की लत और जमीन विवाद के चलते उसने अपनी बीमार मां की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. जब दो दिन तक महिला की कोई खबर नहीं मिली तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह घटना शाहपुर के लाल कोठी स्थित आवास विकास कॉलोनी की है. यहां रहने वाले दुर्गेश दूबे ने अपनी 60 वर्षीय मां मंजू देवी की हत्या कर दी और घर में ताला लगाकर फरार हो गया. महिला फालिज से पीड़ित थी और ज्यादा चल-फिर नहीं सकती थी. जब पड़ोसियों ने दो दिन तक उन्हें नहीं देखा, तो शक हुआ. पड़ोसी मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मंजू देवी का शव कमरे में पड़ा था.
बेटे में बीमार मां को मौत के घाट उतारा
मंजू देवी को फरवरी में फालिज का अटैक पड़ा था. वह पूरी तरह ठीक भी नहीं हुई थीं, लेकिन पति की पेंशन से इलाज और बेटे का खर्च चला रही थीं. आरोपी बेटा दुर्गेश बार-बार गांव की जमीन बेचने का दबाव डाल रहा था, लेकिन मंजू देवी इसके लिए तैयार नहीं थीं. आशंका है कि इसी विवाद के चलते उसने मां की हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंजू देवी ने एक साल पहले अपने बेटे दुर्गेश की शादी धूमधाम से करवाई थी. उसकी पत्नी संत कबीर नगर के मेंहदावल की रहने वाली थी, लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही दुर्गेश की शराब और नशे की लत के कारण उसे छोड़कर मायके चली गई. दुर्गेश शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था और कोई काम नहीं करता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुर्गेश दूबे की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे संपत्ति विवाद एक प्रमुख कारण हो सकता है. फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.