Advertisement

गोरखपुर में दोस्तों ने ही किया एग्जाम सेंटर के बाहर से 10 वीं के छात्र का अपहरण, झगड़े का बदला लेने के लिए नहीं देने दी परीक्षा

गोरखपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, दो दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा के एक छात्र को उसके ही दोस्तों ने अगवा कर लिया. इस वजह से छात्र जहां परीक्षा नहीं दे पाया, बल्कि उसका पूरा साल भी बर्बाद हो गया.

गोरखपुर में दोस्तों ने ही किया एग्जाम सेंटर के बाहर से 10 वीं के छात्र का अपहरण ( Photo : AI ) गोरखपुर में दोस्तों ने ही किया एग्जाम सेंटर के बाहर से 10 वीं के छात्र का अपहरण ( Photo : AI )
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

गोरखपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, दो दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा के एक छात्र को उसके दोस्तों ने परीक्षा नहीं देने दिया. परीक्षा केंद्र के बाहर से ही उसे अगवा कर लिया. परीक्षा शुरू हो जाने के काफी देर बाद से मारपीट कर छोड़ दिया.

उत्तर प्रदेश में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इसी दौरान गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रहने वाले एक छात्र के साथ ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया. छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा किसान इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रहा था. परीक्षा केंद्र पर उसकी परीक्षा सुबह 8 बजे से थी, इसलिए वे उसे समय से पहले परीक्षा केंद्र के बाहर छोड़कर लौट गए. लेकिन जैसे ही छात्र अकेला हुआ, पहले से घात लगाए कुछ लड़कों ने उसे जबरन खींच लिया और अपने साथ ले गए. आरोपियों ने न सिर्फ उसे अगवा किया बल्कि उसे मारपीट कर डरा-धमका भी दिया. काफी देर बाद उसे कॉलेज से कुछ दूरी पर लाकर छोड़ दिया. इस दौरान परीक्षा का समय समाप्त हो चुका था, जिससे छात्र परीक्षा नहीं दे सका और उसका एक साल बर्बाद हो गया.

Advertisement

पिता का दर्द: बेटे की मेहनत पर फिरा पानी

छात्र के पिता ने जब यह सुना कि उनके बेटे की परीक्षा छूट गई है, तो वे तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया. उनका कहना था कि उनके बेटे ने पूरे साल परिश्रम किया था, लेकिन कुछ लड़कों ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया. उनका बेटा इस घटना से सदमे में है और बार-बार यही कह रहा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई.

पुलिस ने दबोचे आरोपी, अपहरण का केस दर्ज

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की. परीक्षा केंद्र और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपियों की पहचान हो गई. जांच में सामने आया कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश का नतीजा थी. छात्रों के बीच पहले से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और इसी के बदले में दोस्तों ने ही अपने साथी का पेपर छुड़वाने की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा, मारपीट की शिकायत को ध्यान में रखते हुए पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.

Advertisement

बदला लेने के लिए की गई थी साजिश

इस मामले पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना छात्रों के बीच पुराने झगड़े का नतीजा थी. कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त को परीक्षा देने से रोकने के लिए अगवा कर लिया. यह बहुत गंभीर अपराध है, इसलिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement