Advertisement

15000 रुपये की सैलरी देकर बच्चों से करवाता था चोरी, नेपाल-बांग्लादेश में बेचता था मोबाइल... सरगना गिरफ्तार

UP News: गोरखपुर जीआरपी ने एक बड़े चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह नाबालिग बच्चों को 15,000 रुपये महीने की सैलरी देकर मोबाइल चोरी करवाता था. इसके बाद चुराए गए मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचता था. पुलिस ने लगभग 10 लाख के मोबाइल बरामद किए हैं. इस पूरे मामले की जांच जारी है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. (Photo: Aajtak) मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. (Photo: Aajtak)
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

यूपी के गोरखपुर में नाबालिग बच्चों से चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ा गया है. यह गिरोह 15000 रुपये प्रति महीने की सैलरी पर नाबालिगों से चोरी करवाता था. इसके बाद चोरी के मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचता था. गोरखपुर जीआरपी ने सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ लगभग 10 लाख की कीमत को मोबाइल बरामद किए हैं. गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय है. 

Advertisement

दरअसल, गोरखपुर की जीआरपी टीम ने चोरी कराने वाले सरगना और उसके साथियों को पकड़ा है. यह गिरोह भीड़भाड़ वाले बाजारों में नाबालिग बच्चों से मोबाइल चोरी करवाता था. इसके बदले में बच्चों को ₹15000 प्रति महीना सैलरी देता था. जीआरपी पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से गिरोह के सरगना मनोज मंडल के साथ दो सदस्यों को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: भोपाल: 11 लाख की मैगी चोरी का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

छानबीन में पता चला है कि यह गिरोह बांग्लादेश और नेपाल में चोरी हुए मोबाइल को बेचने का काम करता था. कई बार मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचे हैं. जीआरपी थानों में लगातार स्टेशनों पर मोबाइल चोरी की शिकायतें मिलती थीं. इसके बाद जीआरपी के उच्च अधिकारियों ने टीम गठित की और पड़ताल शुरू की.

Advertisement

जीआरपी टीम ने चोरी कराने वाले गिरोह के मुख्य सरगना मनोज मंडल को गिरफ्तार किया, जो झारखंड के थाना तलझारी जिला साहिबगंज का रहने वाला है. वहीं दूसरा साथी झारखंड का रहने वाला है. इसके अलावा गिरोह का तीसरा सदस्य दूसरे साथी का छोटा भाई है, जो नाबालिग है. पुलिस ने उसे भी पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा है.

पूरी कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन के पास तीन लोगों को अरेस्ट किया है, जिनमें दो बालिग हैं, और एक नाबालिग है. आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं. इनके पूछताछ की तो इनका व्यवहार कुछ अलग दिखाई दिया. तलाशी ली गई तो इनके पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए.

इसके बाद जब सामान के चेक किया गया तो करीब 10 लाख के मोबाइल बरामद हुए हैं. इसके बाद थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बच्चों की मदद के भीड़भाड़ वाले बाजारों या ट्रेन के अंदर लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर लेते हैं. कई बार जब पकड़े जाते हैं तो तमंचा चाकू दिखाकर भाग जाते हैं. ये लोग पहले 200 मोबाइल अब तक बेच चुके हैं. दोनों आरोपियों पर पहले से केस दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement