
हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक एडवाइजरी जारी हुई है. एडवाइजरी के मुताबिक, कोई भी पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ अधिकारी या कांस्टेबल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकता. लेकिन बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी इस एडावाइजरी को नजरअंदाज कर रहे हैं. इसी क्रम में गोरखपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कांस्टेबल बाइक पर स्टंट करता दिखा.
कांस्टेबल ने वर्दी में ही बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनवाया. फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया. मामला कैंट थाना इलाके का है. जैसे ही कांस्टेबल की इस हरकत का एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को पता लगा तो उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
'कीड़े-मकोड़ों से क्या डरना'
वीडियो में वर्दी पहले रेसर बाइक पर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान स्टंट दिखा रहा है. वीडियो में एक डॉयलाग भी है. जिसमें एक लड़की पूछती है 'तुम्हें तुम्हारे दुश्मनों से डर नहीं लगता?' जिसके बाद जवाब आता है 'दुश्मनों से क्या डरना... मौत का क्या है... आज नहीं तो कल मरना ही है. और रही बात डरने की तो, डरना है तो ऊपर वाले से डरो... इन कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना.''
मामले को लेकर क्या बोले SSP
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, "यूपी पुलिस को किसी भी तरह की प्राइवेट फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने पर रोक है. इसके लिए 8 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी हैं. बावजूद इसके कॉन्स्टेबल ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जो कि घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है. इसे देखते हुए कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है.
(गोरखपुर से विनीत पाण्डेय की रिपोर्ट)