
उत्तर प्रदेश पुलिस ने देवरिया से एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यूपी-112 हेल्पलाइन पर एक शख्स ने फोन किया और पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी. जानकारी सामने आने के बाद गोरखपुर के रहने वाले 45 साल के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
देवरिया कोतवाली के SHO डीके मिश्रा के मुताबिक फोन करने वाले ने अपना परिच भुजौली कॉलोनी निवासी अरुण कुमार के रूप में दिया था. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन का पता लगाकर गोरखपुर के हरपुर बुदहट के देवराड गांव से उसे अरेस्ट किया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शख्स का नाम संजय कुमार है.
ऐसा ही एक केस अप्रैल 2023 में भी सामने आया था. तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कानपुर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. कानपुर पुलिस ने बाबू पुरवा इलाके से आमीन नाम के युवक को गिरफ्तार किया था.
आरोपी ने 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. कानपुर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को किसी कारण से फंसाना चाहता था, जिसके लिए दो दिन पहले उसने उनका मोबाइल चोरी किया और फिर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा मैसेज भेज डाला था.
जांच के आधार पर जब कानपुर पुलिस ने मोबाइल फोन के मालिक को पूछताछ के लिए उठाया तो मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली. मोबाइल के मालिक ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले उसका फोन गायब हो गया था. जब कानपुर पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की तो पता चला कि युवक आमीन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था क्योंकि वह (पिता) उसके रिश्ते से नाखुश थे, इसके बाद आमीन ने गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने की साजिश रची.