Advertisement

गोरखपुर नगर निगम: सपा की काजल निषाद ने लगाया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

गोरखपुर नगर निगम से समाजवादी पार्टी (सपा) की मेयर कैंडिडेट अभिनेत्री काजल निषाद में चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बूथ संख्या 381 में लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, BLO की पर्ची है लेकिन वोट नहीं डालने दिया जा रहा, मैंने इसको लेकर डीएम से बात की है. काजल निषाद के आरोप पर प्रशासन ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है.

गोरखपुर नगर निगम से समाजवादी पार्टी (सपा) की मेयर कैंडिडेट अभिनेत्री काजल निषाद गोरखपुर नगर निगम से समाजवादी पार्टी (सपा) की मेयर कैंडिडेट अभिनेत्री काजल निषाद
शिल्पी सेन
  • गोरखपुर,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का पहले फेज का मतदान हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली होने के कारण गोरखपुर नगर निगम सीट पर सबकी नजर है. यहां सुबह से मतदान चल रहा है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के बीच सपा कैंडिडेट काजल निषाद ने बड़ा आरोप लगाया है.

गोरखपुर नगर निगम से समाजवादी पार्टी (सपा) की मेयर कैंडिडेट अभिनेत्री काजल निषाद में चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बूथ संख्या 381 में लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, BLO की पर्ची है लेकिन वोट नहीं डालने दिया जा रहा, मैंने इसको लेकर डीएम से बात की है. काजल निषाद के आरोप पर प्रशासन ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है. 

Advertisement

वहीं सपा कैंडिडेट काजल निषाद का कहना है कि मुख्यमंत्रीजी को इसलिए अपने गढ़ में प्रचार के लिए 3 सभाएं करनी पड़ीं क्योंकि निषादों की बहू आ गयी हैं, मैंने लोगों के बीच काम किया है, संजय निषाद मेरे ससुर हैं, प्रणाम करती हूं, उनका भी आशीर्वाद मिले... निषादों को कुछ नहीं मिला... थाली में खा तो कोई और रहा है.

गौरतलब है कि गोरखपुर की मेयर सीट पर बीजेपी का लंबे समय से कब्जा है. इस बार बीजेपी ने डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. इस सीट के लिए डॉ. मंगलेश का मुकाबला सपा की मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद और बसपा उम्मीदवार नवल किशोर नाथानी से है.

काजल निषाद 2022 के विधानसभा में भी कैंपियरगंज सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. डॉ. मंगलेश के जरिए बीजेपी शहर के कायस्थ बिरादरी को साधना चाहती है. बीजेपी के लिए यह सीट जितनी महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा सीएम योगी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement